कोहली-केएल बाहर, रोहित-हार्दिक की वापसी, 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अचानक हुआ टीम का ऐलान
Published - 29 Dec 2023, 10:01 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य टी20 विश्व कप 2024 है. यह 4 जून 2024 को वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जायगा. यह आईसीसी के क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का 9वां संस्करण होने जा रहा है. इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में चर्चा जोरों पर है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत कि टीम में किन खिलाड़ियों को मिल सकता है. ऐसे में आइए इस खबर के जरिए आपको बताते है की संभावित 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.
T20 World Cup 2024 में रोहित शर्मा कर सकते हैं कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने की चर्चा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. लेकिन एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते अजीत अगरकर विराट और रोहित के खेलने पर विचार कर सकते हैं.
हालांकि इसमें विराट के खेलने की संभावना कम है. वही रोहित शर्मा के खेलने की संभावना ज्यादा है. इसकी वजह वर्ल्ड कप 2023 में उनका तूफानी प्रदर्शन है. मालूम हो कि रोहित ने इस टूर्नामेंट में काफी आक्रामक बल्लेबाजी की थी. इस वजह से उनके खेलने की संभावना अधिक है. अगर रोहित खेलते हैं तो वह टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं.
हार्दिक पंड्या की भी होगी वापसी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Ajit-Agarkar-and-Hardik-Pandya.jpg)
विराट कोहली के साथ-साथ केएल राहुल का भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलना संभव नहीं है. आपको बता दें कि उन्होंने भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. राहुल की जगह चयनकर्ताओं ने यशस्वी समेत कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया, जिन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और शानदार प्रदर्शन किया.
ऐसे में राहुल को मौका मिलना मुश्किल है. इसके अलावा हार्दिक पंड्या की बात करें तो वह इस मेगा इवेंट में खेलते नजर आएंगे. बता दें कि फिलहाल वह चोटिल है लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी वापसी लगभग तय है।
इन तीन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इसके अलावा टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) तीन खिलाड़ियों के लिए पहला आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. यानी ये उनका डैब्यू आईसीसी इवेंट हो सकता है. इन खिलाड़ियों में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों ने टी20 में बेहद शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम कमाया है. ऐसे में अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति युवा खिलाड़ियों पर अतिरिक्त भरोसा दिखा सकती है.
T20 World Cup 2024 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें : पान वाले के बेटे की अचानक चमकी किस्मत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला मौका, विराट से ले चुका है पंगा
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर