भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी बुमराह-केएल राहुल की वापसी, ऐसा होगा 15 सदस्यीय दल

Published - 24 May 2023, 11:33 AM

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी बुमराह-केएल राहुल की वापसी, ऐसा होगा 15 सदस्यी...

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2023 में व्यस्त हैं। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां संस्करण अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। प्लेऑफ मुकाबलों के बाद अब फाइनल मुकाबला बचा है। इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए लंदन रवाना होंगे. आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह साल काफी व्यस्त रहने वाला है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद जून-जुलाई में टीम इंडिया को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से चुनौती मिलेगी। इसके बाद सितंबर में एशिया कप के बाद टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. आपको बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी दिखेगी? आइए आपको बताते हैं...

टॉप ऑर्डर ऐसा रहेगा

India vs Sri Lanka: Rohit Sharma completes 9,500 runs in ODIs | Cricket News - Times of India

दरअसल, आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी. यह सीरीज सितंबर के अंत में खेली जाएगी। भारतीय टीम की कमान हमेशा की तरह रोहित शर्मा के हाथों में होगी. शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के साथ उतरेंगे. इसके बाद नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह तय है। वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आएंगे।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी मिडिल ऑर्डर की कमान

इसके बाद बात करें मिडिल ऑर्डर की तो भारतीय टीम श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद नंबर 4 के बल्लेबाज की तलाश में है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस तब तक ठीक हो जाएंगे। और वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। लेकिन अगर वह ठीक नहीं होते हैं तो टीम प्रबंधन इस स्थान पर सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे को भी मौका दे सकता है.

अगर विकेटकीपर की बात करें तो इस स्थान पर केएल राहुल होंगे। हालांकि बता दें कि राहुल भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं। लेकिन उम्मीद है कि वह तब तक ठीक हो जाएंगे। साथ ही ईशान किशन विकेटकीपर के तौर पर भी एक विकल्प हो सकते हैं।

गेंदबाजी की कमान इनके हाथ में होगी

इसके अलावा बात करें ऑलराउंडर्स की तो हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं, गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी. बता दें कि अगर जसप्रीत बुमराह उस समय तक ठीक हो जाते हैं तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है।

अगर वह नहीं संभले तो उनकी जगह उमरान मलिक या शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं, स्पिन विभाग की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के हाथों में होगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

india vs australia odi, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 10 साल बाद खेलेगा यह गेंदबाज! - team india announced for odi series against australia jaydev unadkat -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अक्षर पटेल, रवि अश्विन ।

Tagged:

team india टीम इंडिया ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.