श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, मिले नए कप्तान और उपकप्तान, रणजी खेल रहे 5 खिलाड़ियों को मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SL vs IND: श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, मिले नए कप्तान और उपकप्तान, रणजी खेल रहे 5 खिलाड़ियों को मौका

SL vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अब चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक्शन में नजर आने वाली है। तीन महीने तक आईपीएल 2024 में शिरकत करने के बाद भारतीय खिलाड़ी अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेंगे। इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी।

वहां दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज और तीन ही मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वहीं, कहा जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता टी20 सीरीज के लिए एक नई टीम का चयन कर सकते हैं, जिसमें कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। संभावना है कि इसमें रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। तो चलिए आइए जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (SL vs IND) के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है?

SL vs IND: सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Suryakumar Yadav

जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल 2024 के खत्म होने के एक हफ्ते बाद टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। भारतीय खिलाड़ी अपनी टीम को खिताब दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। वहीं, इसके बाद टीम इंडिया को श्रीलंका (SL vs IND) के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है।

ऐसे में भारतीय चयनकर्ता विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों को टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दे सकते हैं। लिहाजा, इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में चयनकर्ताओं को नई टीम तैयार करनी होगी। ऐसे में रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

पिछले साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी। उस दौरान टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और भारत ने सीरीज पर कब्जा किया। इसके अलावा बतौर बल्लेबाज टी20 में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार है। 60 टी20 मैच में उनके नाम 2141 रन दर्ज हैं, जिसमें चार शतक और 17 अर्धशतक है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

इन 5 रणजी खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

ranji trophy

उपकप्तान की भूमिका के लिए संजू सैमसन का चयन हो सकता है। 25 टी20 मैच में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 374 रन बनाए हैं। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले पांच खिलाड़ियों को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है। वसीम रिजवी, प्रभसिमरन सिंह, तुषार देशपांडे, मुशीर खान और रिकी भुई को श्रीलंका दौरे (SL vs IND) के लिए चुना जा सकता है।

इन खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रिकी भुई 8 मैच की 13 पारियों में 902 रन बनाकर सीजन के टॉप स्कोरर रहे। वहीं, तुषार देशपांडे ने 5 मैच में 13 विकेट झटकी है। प्रभसिमरन सिंह और मुशीर खान ने क्रमशः 431 रन और 297 रन जड़े।

SL vs IND: ऐसी हो सकती है टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (उपकप्तान), ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, वसीम रिजवी, प्रभसिमरन सिंह, मुशीर खान, रिकी भुई, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल , अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, तुषार देशपांडे, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team Suryakumar Yadav SL vs IND SL vs IND 2024