वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया घोषित, मोहित शर्मा-तिलक वर्मा की चमकी किस्मत, तो केएल राहुल हुए बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
India-predicted-squad-for-world-cup-2023-tilak varma and mohit sharma can get a chance

क्रिकेट के महाकुभ कहा जाने वाला वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) इसी साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है. जिसकी अब उलटी गिनती शुरू हो गई है. फैंस बड़ी बेसब्री से इस इवेंट का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई को टीम इंडिया 15 सदस्यीय दल का ऐलान करना है. जिसके लिए अभी से सरगर्मियां तेज हो गई कि किन प्लेयर्स को विश्व कप के लिए चुना जाएगा? तो आइये आपको इस रिपोर्ट में टीम इंडिया के संभावित दल के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें इस साल वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल सकता है?

यशस्वी जायसवाल World Cup 2023 में नहीं मिलेगी जगह

यह है वो 5 खिलाड़ी जिन्हें IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने साल आईपीएल में राजस्थान के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में  14 मैचों में 625 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली. जिसकी वजह से कयास लगाए जाए जाने शुरू हो गए कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मौका दिया जा सकता है.

क्रिकेट पंड़ितों की मानों वह इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं कि जायसवाल को मौका मिलेगा? क्योंकि टीम इंडिया के पास पहले सलामी बल्लेबाजी के रूप में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के टीमें होते हुए उनका चयन होना किसी करिश्में से कम नहीं होगा. जबकि

साई सुदर्शन और तिलक वर्मा के पास बड़ा मौका

Tilak Varma

टीम इडिया मिडिल ऑर्डर के क्रम के लेकर काफी उलझी हुई है. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब ज्यादा दूर नहीं है. लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मध्य क्रम में कौन खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. ऐसे में दो युवा खिलाड़ियों को विश्व कप में मौका दिया जा सकता है जिन्होंने आईपीएल में अपनी बैटिंग से गहरी छाप छोड़ी है.

साई सुदर्शन और तिलक वर्मा में कमाल का टैलेंट है. इन दोनों प्लेयर्स के पास समझा है कि मध्य क्रम में पारी को किस तरह से बिल्ड किया जाता है. हालांकि टीम इंडिया को तिलक वर्मा के रूप में लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज मिल सकता है. जो बांए हाथ के गेंदबाजों के टीम इंडिया के हथियार का काम करेंगा.

मोहित शर्मा गेंदबाजी में बन सकते हैं टीम इंडिया की ताकत

Mohit Sharma

34 साल के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) पिछली साल तक गुजरात टीम के नेट गेंदबाजों में शुमार होते थे. लेकिन उन्होंने इस साल फाइनल में चेन्नई के खिलाफ 20वें में जो कमाल की गेंदबाजी की. उसने हर किसी का दिल जीत लिया. जी हां. अगर मोहित शर्मा को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो वह टीम इंडिया की ताकत बन सकते हैं. जबकि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाजी होंगे.

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का संभावित दल: रोहित शर्मा, (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (WK), तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़े; वनडे-टी20 नहीं अब इस जर्सी में क्रिकेट खेलना चाहते हैं युजवेंद्र चहल, खुद खुलासा रोहित-द्रविड़ को दिया झटका

team india Rohit Sharma yashasvi jaiswal World Cup 2023 Mohit Sharma