World Cup 2023: श्रीलंका को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में शर्मनाक हार थमा कर भारतीय क्रिकेट टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। 17 सितंबर के दिन मोहम्मद सिराज ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन स्पले डाला, उन्होंने 6 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। रही कसर हार्दिक पंड्या ने 4 तो जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लेकर पूरी कर डाली।
सिर्फ 50 रन पर श्रीलंका ढेर हुई तो भारत ने बिना कोई विकेट गंवाये लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के बाद अब भारत का अगला टारगेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा करने का होने वाला है। एशिया कप 2023 से टीम इंडिया खिताब के साथ कई इंजरी और सवाल भी लेकर जा रही है, जिसके बाद वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में बदलाव संभव है।
सूर्यकुमार यादव पर लटकी तलवार
एशिया कप 2023 में भारत के बल्लेबाजी क्रम ने अभूतपूर्व कार्य कर दिखाया है। विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन अपने साथ रनों का अंबार लेकर जा रहे हैं। लेकिन सूर्यकुमार यादव एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में खुद को साबित करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला जहां भारत 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल में फंसा हुआ था।
ऐसे में टीम को सूर्यकुमार यादव के अनुभव की जरूरत थी, लेकिन वे महज 26 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह संजू सैमसन पर दाव खेल सकता है। जिन्होंने अब तक अपने वनडे करियर में 12 पारियों में 55 की औसत से 390 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में संजू ने महज 38 गेंदों में फिफ्टी भी जड़ी थी।
चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की समस्या
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम पर चोटिल खिलाड़ियों का साया भी मंडरा रहा है। एक मैच के बाद ही श्रेयस अय्यर को पीठ में खिंचाव के चलते टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया गया था। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद अक्षर पटेल भी चोटिल हुए, जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर को भारत से श्रीलंका बुलाया गया और सीधा प्लेइंग एलेवन में भी जगह दे दी गई।
ऐसे में अगर अक्षर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) तक पूर्ण रूप से फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह सुंदर को दी जा सकती है। इसके अलावा रविचन्द्रन अश्विन भी इस कतार में खड़े हैं, खुद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस वार्ता के जरिए इस बात पर मुहर लगाई है।
World Cup 2023 के लिए भारत की संभावित टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, संजू सैमसन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव।