Ishant Sharma: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ का दौरा करने वाली है. जहां पर 2 टेस्ट मैच. 3 वनडे मैच, और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ होने वाली है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज़ काफी अहम होने वाली है. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ को अपने नाम कर एक बार फिर से वापसी करना चाहेगी.
हालांकि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की वापसी हो सकती है इसके अलावा उमेश यादव के साथ तीन दिग्गज खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
Ishant Sharma की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. इशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में अहम योगदान निभाया है. हालांकि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में बोर्ड उन्हें मौका दे सकता है. इशांत शर्मा (Ishant Sharma)के पास अनुभव की कोई कमीं नहीं है.
उन्होंने भारत के लिए कुल 105 टेस्ट मैच में 3.16 के इकॉनमी रेट और 32.41 की औसत के साथ 311 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 में भी किफायती गेंदबाज़ी की थी. जिसके चलते उन्हें एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है.
उमेश यादव के साथ कटेगा इन खिलाड़ियों का पत्ता
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उमेश यादव को मौका मिला था. लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. जिसके कारण उन्होंने दोनों पारियों मे केवल 2 विकेट को अपने नाम किया था ऐसे में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा को भी खराब फॉर्म के चलते इस सीरीज़ से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वहीं केएस भरत ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन वे टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाने में विफल रहे.
ऐसे में उनका भी टीम से पत्ता कट सकता है. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी जो लगातार टेस्ट क्रिकेट को अलावा सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए आराम दिया जा सकता है.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सरफराज़ खान, ईशान किशन, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स