वेस्टइंडीज T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह की हुई एंट्री, ऐसा होगा 15 सदस्यीय दल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Yashasvi Jaiswal and Rinku Singh to get maiden call from team india for West Indies t20 series

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को 4 अगस्त से 13 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज का दौरा करना है जहां 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीसीसीआई इस दौरे पर IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज रिंकु सिंह (Rinku Singh) को मौका दे सकती है. इन दोनों ही खिलाड़ियों की IPL टीमें प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी.

लेकिन अपनी बल्लेबाजी से इन्होंने सभी का दिल जीता था. बीसीसीआई ने इन दोनों ही खिलाड़ियों में टीम इंडिया (Team India) का भविष्य देखते हुए इन्हें टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है. आईए इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर...

यशस्वी जायसवाल का IPL 2023  प्रदर्शन

Yashasvi Jaiswal

बीसीसीआई यूं ही इन दोनों बल्लेबाजों को टीम इंडिया (Team India)  में मौका नहीं दे रही है बल्कि इनके प्रदर्शन में निरंतरता और इनमें छुपे भविष्य के सुपरस्टार को देखते हुए इन्हें मौका दिया जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने IPL 2023 के 14 मैचों की 14 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़ते हुए 163.61 की स्ट्राइक रेट से कुल 625 रन बनाए थे और वे सीजन के 5 वें सबसे सफल बल्लेबाज रहे.  यशस्वी जायसवाल शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.

रिंकु सिंह का IPL 2023  प्रदर्शन

Rinku Singh

IPL 2023 में लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिलाने और क्रिकेट की दुनिया में ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले रिंकु सिंह (Rinku Singh) इस पूरे सीजन में कोलकाता की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे. उन्होंने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए और हर मुश्किल समय में क्रीज पर खड़े रहे.

अपने प्रदर्शन इस मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज ने न सिर्फ कोलकाता को बल्कि शायद बीसीसीआई को भी ये विश्वास दिलाया कि टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम बल्लेबाज की तलाश अब पूरी हो गई है. बता दें कि रिंकु सिंह ने इस सीजन के 14 मैचों की 14 पारियों में 59.25 की औसत और 149.52 की स्ट्राइक रेट से 4 अर्धशतक जड़ते 474 रन बनाए और सीजन  के 9 वें सफल बल्लेबाज रहे.

टी 20 सीरीज के लिए संभावित Team India

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकु सिंह, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि विश्नोई, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल आया सामने, 8 अक्टूबर को टीम इंडिया खेलेगी पहला मैच, जानिए कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

team india yashasvi jaiswal Rinku Singh