वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की वापसी, तो संजू सैमसन को बड़ा मौका

Published - 09 Jun 2023, 01:26 PM

Ajinkya Rahane को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलना तय, ऐसा होगा 15 सदस्यीय दल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 सीरीज़ खेलने वाली है. जिसका आगाज़ जुलाई में होने वाला है. वनडे सीरीज़ भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाली है. क्योंकि इस साल वनडे एशिया कप और विश्व कप 2023 खेला जाना है.

बोर्ड वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान करेगा. ऐसे में सिलेक्टर्स, भारतीय टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी को बाहर कर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)को वनडे सीरीज़ में मौका मिल दे सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 के साथ साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी की है.

सूर्यकुमार यादव को करेंगे रिपलेस

Ajinkya Rahane
सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में तीन मैच में मौके मिले थे. लेकिन वह तीनों मैच में ही गोल्डेन डक का शिकार हुए थे. ऐसे में बोर्ड उन्हें वेस्टइंडिज़ के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ से बाहर का रास्ता दिखा सकता है और आईपीएल 2023 के अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए मौका मिल दे सकता है. अजिंक्य रहाणे ने WTC फाइनल में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 89 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में 1 छक्के और 11 चौके शामिल थे.

वनडे में Ajinkya Rahane का शानदार रहा है सफर

Ajinkya Rahane
भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की बात करे तो वनडे में उनके शानदार आंकड़े रहे हैं. उन्होंने भारत की ओर से कुल 90 मैच खेले हैं. जिसमें अंजिंक्य रहाणे ने 35.26 की औसत के साथ 2962 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 3 शतक के साथ साथ 24 अर्धशतक को अपने नाम किया है. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सूर्यकुमार यादव की जगह अजिंक्य रहाणे को बड़ा मिल सकता है.

वनडे सीरीज़ के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल, ईशान किशन हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के साथ ही इन 6 खिलाड़ियों का करियर खत्म करेंगे जय शाह, संन्यास लेने पर करेंगे मजबूर, दुनिया का नंबर-1 स्पिनर भी शामिल

Tagged:

ajinkya rahane