भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सितंबर में दोनों टीमों के बीच मुकाबले खेल जाएंगे। भारत दो टेस्ट मैच के अलावा तीन मैच की टी20 सीरीज की भी मेजबानी करेगा। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है। संभावना है कि बोर्ड जल्द ही बांग्लादेश के भारत दौरे की घोषणा कर देगा। वहीं, टेस्ट सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम को लेकर बड़ी अपडेट मिली है। खबर है कि इस सीरीज (IND vs BAN) के लिए चयनकर्ता नई टीम का चयन कर सकते हैं।
IND vs BAN: रोहित-विराट बाहर!
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसका पांचवां मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा। इसके बाद कई महीनों तक भारतीय खिलाड़ी टेस्ट जर्सी में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, भारत सितंबर में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी।
लेकिन भारतीय चयनकर्ता टेस्ट सीरीज के लिए नई टीम का चयन कर सकते हैं। दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिया जा सकता है। आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर भी जाना है। ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान 38 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान रविचंद्रन अश्विन को नियुक्त किया जा सकता है। इस समय वह शानदार लय में चल रहे हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। इसलिए सिलेक्टर्स उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला कर सकता है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, सरफराज़ खान जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिल सकती है।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
आर अश्विन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, सरफराज़ खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेज मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आकाश सिंह.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां