1 या 2 नहीं अफगानिस्तान T20 सीरीज में खेलेंगे 5 ऑल राउंडर, ऐसा होगा भारत का 15 सदस्यीय दल, हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
india predicted squad for t20 series against afghanistan BCCi likely to pick 5 all rounder

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए इस सीरीज को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. इसलिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बीसीसीआई ऐसी टीम चुनने पर विचार कर रही है जो युवा भी हो और मजबूत भी ताकि अफगानिस्तान को अपनी सरजमी पर आसानी से हराया जा सके. आईए देखते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ कैसी हो सकती है टीम इंडिया...

हार्दिक पांड्या हो सकते हैं कप्तान

Hardik Pandya

ऐसी खबरें आ रही थी कि बीसीसीआई एशिया कप के पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और अफगानिस्तान और आयरलैंड जैसे दौरों पर उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जाएगी. लेकिन अब बीसीसीआई ने अपना विचार बदल लिया है और हार्दिक पांड्या को ही कप्तान बनाने का फैसला कर सकती है, ताकि टीम इंडिया (Team India) में अनुभव के साथ अफगानिस्तान को हराने का पूरा सामर्थ्य भी रहे.

टीम में होंगे 5 ऑलराउंडर

Vijay Shankar

टी 20 में वो टीम सबसे बेहतरीन और मजबूत मानी जाती है जिसके पास अच्छे अच्छे ऑलराउंडर होते हैं. बीसीसीआई भी अब इस फॉर्मूले पर काम कर रही है और इसके तहत टीम में हार्दिक पांड्या के अलावा 5 बेहतरीन ऑलराउंडर को शामिल करने की तैयारी कर रही है जो गेंद और बल्ले से मैच भारतीय टीम के पक्ष में करने की क्षमता रखते हैं.

ये हैं वो 5 ऑलराउंडर

Venkatesh Iyer

अफगानिस्तान टी 20 सीरीज में जिन पांच ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका मिलना तय लग रहा है. उनमें पहले तीन हैं विजय शंकर, वेंकटेश अय्यर और शिवम दूबे. इन तीनों खिलाड़ियों ने IPL 2023 में अपने बल्ले से जमकर कहर मचाया था. वेंकटेश अय्यर ने 14 मैचों में 1 शतक लगाते हुए 404, विजय शंकर ने 14 मैचों की 10 पारियों में 301 और शिवम दुबे ने 16 मैचों की 14 पारियों में 418 रन बनाए थे. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जा सकता है.

बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज ये खिलाड़ी होंगे शामिल

Shubman Gill

हार्दिक पांड्या और ऑलराउंडर्स के अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकु सिंह, सूर्यकुमार यादव बतौर बल्लेबाज तो उमरान मलिक, आकाश माधवाल, तुषार देशपांडे होंगे. जितेश शर्मा और सरफराज खान को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकु सिंह, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सरफराज खान (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, विजयशंकर, वेंकटेश अय्यर, शिवम दुबे, उमरान मलिक, आकाश माधवाल, तुषार देशपांडे

ये भी पढ़ें- BCCI ने चली तगड़ी चाल, वर्ल्ड कप के लिए गुपचुप तरीके से धोनी को किया भारतीय टीम में शामिल, सौंपी जाएगी ये बड़ी जिम्मेदारी

team india hardik pandya IND vs AFG