दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज के लिए चुनी गई खूंखार टीम, भारत को मिलेगा नया कप्तान, 10 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा
Published - 16 Jul 2023, 09:44 AM

Table of Contents
विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां पर टीम इंडिया (Team India) 2 टेस्ट, 3 वनडे, और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. साल 2024 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीका का दौरा काफी अहम होने वाला है. बीसीसीआई भी टी-20 सीरीज़ के लिए युवा खिलाड़ियों को भरपूर मौका दे सकती है.
ऐसे में बोर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर सकती है, जो पहली बार विदेश का दौरा करेंगे. इसके अलावा टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के अलावा किसी और खिलाड़ी के कंधे पर होगी.
ये खिलाड़ी बन सकता हैं कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या को नया कप्तान घोषित किया जा सकता है. ऐसा क्यास लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा विश्व कप 2023 के बाद अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे में बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को वाइट बॉल क्रिकेट का कप्तान नियुक्त कर सकती है.
वहीं साउथ अफ्रीका दौरा भी विश्व कप 2023 के बाद होगा. इस लिहाज़ से हार्दिक पांड्या को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है. वहीं हार्दिक ने आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को कप्तानी करते हुए पहला खिताब भी जीताया था.
ये 10 खिलाड़ी करेंगे पहली बार विदेशी दौरा
वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Team India)के स्क्वाड में ऐसे 10 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जो पहली बार विदेशी दौरा करेंगे. इन खिलाड़ियों में विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 14 मैच में 59.25 की शानदार औसत के साथ 474 रन बनाया था. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 14 मैच में 358 रन बनाए हैं.
वहीं साईं सुदर्शन ने आईपीएल 2023 के 8 मैच में362 रन बनाए हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को भी मौका मिल सकता है. इसके अलावा गेंदबाज़ों की बात करें तो सुयश शर्मा, हरप्रीत बरार, और मयंक डागर को भी मौका दिया जा सकता है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ों की सूची में तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, और मोहसिन खान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया Team India में शामिल किया जा सकता है.
टी-20 सीरीज़ के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह, रिंकू सिंह, साईं सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जितेश शर्मा, सुयश शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक डागर, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, और मोहसिन खान
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा