Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप 2023 के बाद दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम को 3 टी 20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत टी 20 सीरीज से जबकि समापन टेस्ट सीरीज से होगी. इसके बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज 17, 19, 21 दिसंबर 2023 को खेली जाएगी. आईए देखते हैं वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया कैसी हो सकती है.
रवींद्र जडेजा होंगे कप्तान
साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. 34 साल के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी दी जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये पहला मौका होगा जब रवींद्र जडेजा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
इन बल्लेबाजों को मौका
रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी की साउथ अफ्रीका में कड़ी पारीक्षा होनी है. इस दौरे पर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. ईशान किशन और संजू सैमसन के रुप में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका मिल सकता है. टीम में रवींद्र जडेजा के अलावा, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के रुप में 3 ऑलराउंडर हो सकते हैं.
4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को मौका
साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में 4 तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को मौका दिया जा सकता है. तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है जबकि स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें- ICC ने किया वर्ल्ड कप 2023 के नए शेड्यूल का ऐलान, 9 मैचों की बदली तारीख, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत