आयरलैंड T20 सीरीज के लिए भारत की C टीम ने भरी उड़ान, रोहित शर्मा का दुश्मन बना कप्तान, 4 खिलाड़ी एक साथ करेंगे डेब्यू

Published - 28 Jun 2023, 06:49 AM

India Predicted Squad for Ireland T20 Series

IND vs IRE: भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त में 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करना है. बीसीसीआई ने लंबे समय से प्रस्तावित इस दौरे को हरी झंडी दे दी है. शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया आयरलैंड में 18 अगस्त को पहला, 20 अगस्त को दूसरा और 23 अगस्त को तीसरा टी 20 मैच खेलेगी. आयरलैंड टीम एक शानदार टीम है इसलिए इस दौरे पर बीसीसीआई एक मजबूत टीम भेजेगी ताकि सीरीज जीतने में कोई परेशानी न हो. आईए देखते हैं कि आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का स्वरुप कैसा हो सकता है.

हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पिछले वर्ष हुए आयरलैंड दौरे से ही टी 20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी शुरु की थी और तब से इस फॉर्मेट में वे ही कप्तानी करते रहे हैं. पिछली बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) 2-0 से विजयी रही है. बाद के दौरे में भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया का देश विदेश में प्रदर्शन अच्छा रहा है इसलिए आयरलैंड दौरे पर कप्तान वे ही होंगे.

इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका

Rinku Singh

आयरलैंड दौरे पर शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है. बतौर ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन IPL 2023 में बेहतरीन रहा था जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है. सूर्यकुमार यादव टीम में बने रहेंगे. मध्यक्रम में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. वहीं राहुल त्रिपाठी को भी जगह दी जा सकती है. ईशान किशन और जितेश शर्मा के रुप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में होंगे.

इन पर होगा गेंदबाजी का दारोमदार

Umran Malik

आयरलैंड जाने वाली टीम में स्पिनर के रुप में युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. वहीं तेज गेंदबाजों में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मोहसिन खान और मोहित शर्मा को मौका दिया जा सकता है. इन सभी गेंदबाजों का IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन रहा था.

आयरलैंड दौरे के लिए संभावित Team India

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मोहसिन खान, मोहित शर्मा

ये भी पढ़ें- मैदानी अंपायर बना अंधा, उड़ाई नियमों की धज्जियां, रन आउट हुए बल्लेबाज को नहीं दिया आउट, VIDEO देख गुस्से में लोग

Tagged:

IND vs IRE team india hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.