आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रिंकू सिंह, अर्जुन तेंदुलकर समेत वीरेंद्र सहवाग के भांजे को मिला बड़ा मौका

Published - 04 Jun 2023, 08:53 AM

Team India Predicted 15 member Squad Against Ireland T20 Series

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इस साल अगस्त में आयरलैंड (India Tour of Ireland) का दौरा करेगी. जिसका ऐलान पहले ही आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा किया जा चुका है. यह सीरीज 18 से 23 अगस्त तक खेली जाएगी. विश्व कप और एशिया कप के बिजी शेड्यूल के चलते इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर भेजा सकता है. जिसमें अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और सहवाग के भांजे समेत कई खिलाड़ियों के पास डेब्यू करने का पूरा मौका होगा?

अर्जुन और सहवाग के भांजे को मिलेगी Team India में एंट्री?

Arjun Tendulkar - Mumbai Indians
Arjun Tendulkar - Mumbai Indians

अगस्त में आयरलैंड (IRE vs IND 2023) के खिलाफ खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों के पास डेब्यू करने का पूरा मौका होगा. इस लिस्ट में सबसे आगे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का सबसे आगे चल रहा है.

उन्होंने इस साल आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था. जिसके बाद फैंस उन्हें टीम इंडिया में शामिल कि जाने की लगातार मांग कर रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे कि वह इस साल के अंत में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं.

वहीं एक और युवा खिलाड़ी जिसने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का भांजा है. जिनका नाम मयंक डागर (Mayank Dagar) है. जिन्होंने आईपीएल में सनराजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए इस साल अपना पहला सीजन खेला.

ऐसा रहा दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Arjun Tendulkar and Mayank Dagar

लेफ्ट आर्म स्पिनर डागर ने आईपीएल 2023 में अपना डेब्यू किया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तीन मैच खेले हैं. जिसमें 1 विकेट ही अपने खाते में जोड़ा पाे, डागर 2016 के अंडर-19 विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. मयंक के नाम 34 एफसी मैचों में प्रथम श्रेणी के 97 विकेट हैं.

वहीं अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से बता दिया कि वह टीम इंडिया के लिए पूरी तरह तैयार है. अजुर्न को रोहित शर्मा ने 4 मैचों में मौका दिया. जिसमें उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. हालांकि वह एक मैच में महंगे साबित हुए लेकिन बाकि मैचों में खिफायती गेंदबाजी की. अर्जुन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 मैच खेले है. जिसमें 11 पारियों में 12 विकेट लिए हैं.

Team India में इन युवा खिलाड़ियों के पास है बड़ा मौका

Rinku Singh

आयरलैंड दौरे पर पूरी तरह से टीम इंडिया की B टीम का गठन किया जा सकता है. जिसमें कई युवा प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है. इस दौरे पर पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन की वापसी हो सकती है. जबकि आईपीएल में तूफानी अंदाज में मैच फिनिश करने वाले रिंकू सिंह को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता हैं. वहीं ऑलराउंड के रूप में विजय शंकर को चुना जा सकता है.

आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज टीम इंडिया का 15 सदस्यीय दल: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, मयंक डागर, रिंकू सिंह, विजय शंकर, आवेश खान, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया, अजिंक्य रहाणे, विजय शंकर, और शिवम दुबे को बड़ा मौका

Tagged:

indian cricket team Arjun Tendulkar IRE vs IND 2023 India Tour of Ireland
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.