Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में मुख्य चयनकर्ता का पद खाली चल रहा है. चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद बोर्ड ने अभी तक किसी भी व्यक्ति को इस पद के लिए नहीं चुना है. हालांकि मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में सबले पहला नाम भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का आ रहा है.
वे जल्द ही नेशनल सिलेक्टर्स बन सकते हैं. वहीं टीम इंडिया को अगस्त में आयरलैंड के साथ सीरीज 3-टी-20 मैच की सीरीज़ खेलनी है. जिसका आगाज़ 18 अगस्त से होने वाला है. ऐसे में अगर अजीत अगरकर मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपना पदभार संभाल लेते हैं तो वे आयरलैंड के खिलाफ कुछ इस प्रकार के बल्लेबाज़ चुन सकते हैं, जो 150 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं.
Ajit Agarkar इन 5 बल्लेबाज़ों को दे सकते हैं मौका
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. ऐसे में अगर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) मुख्य चयनकर्ता का पद ग्राहण कर लेते हैं तो इन पांच बल्लेबाज़ों को मौका ज़रूर मिल सकता है, जो 150 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं. इस लिस्ट में पहला नाम सूयकुमार यादव का आता है. सूर्यकुमार यादव के आकंड़े पर नज़र डालें तो उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 48 मैच खेलते हुए 175.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 1675 रन बनाए हैं. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल जिन्होंने आईपीएल 2023 में 163.61 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं.
वहीं घातक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को भी मौका मिलने की उम्मीद है. उन्होंने आईपीएल 2023 में 149. 53 के स्ट्राक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को भी आयरलैंड के खिलाफ मौका मिलने की पूरी संभावना है. उन्होंने भी आईपीएल 2023 में 157.80 के स्ट्राइक रेट के साथ 890 रन बनाए हैं. इसके अलावा ईशान किशन को भी मौका दिया जाएगा. वह भी अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान करीब 150 के स्ट्राइक रेट को साथ खेलते हैं.
इन गेंदबाज़ों को भी मिल सकता है मौका
एशिया कप 2023 को ध्यान में रखते हुए अजीत अगकर (Ajit Agarkar) युवा तेज़ गेंदबाज़ों को परखने के लिए मौका दे सकते हैं. युवा गेंदबाज़ों में अक्षर पटेल, और वरुण चक्रवर्ती जैसे फिरकी गेंदबाज़ों को आयरलैंड सीरीज़ के लिए चुना जा सकता है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ों में तुषार देशपांडे और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाज़ों को मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को भी आयरलैंड के खिलाफ, अजीत अगरकर मौका दे सकते हैं.
अजीत अगरकर का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजी, वरुण चक्रवर्ती, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, और मोहम्मद सिराज, आकाश मधवाल
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स