Asian Games 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2023 बेहद खास होने वाला है। एशिया कप और वर्ल्ड कप से से सजे शेड्यूल में अब एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का भी तड़का लग चुका है। साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस साल चीन में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम भेजने का ऐलान कर दिया है।
हालांकि एशिया गेम्स के लिए टीम इंडिया की सूरत पूरी तरह बदल सकती है, जिसके तहत कप्तान और कोच भी बदले जा सकते हैं। खबर है कि एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और हेडकोच राहुल द्रविड की जोड़ी नजर नहीं आने वाली है।
शिखर धवन और वीवीएस लक्ष्मण को मिल सकती है जिम्मेदारी
दरअसल, 23 सितंबर से एशियन गेम्स का आरंभ होने वाला है। एशिया कप और वर्ल्ड कप के बीजी शेड्यूल को देखते हुए बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए मुख्य खिलाड़ियों को आराम देकर जूनियर खिलाड़ियों को भेज सकती है। इस बीच पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार एशियन गेम्स में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
साथ ही नैशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी हेडकोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इससे पहले भी ये दोनों दिग्गज क्रमित भूमिकाएं निभा चुके हैं। पिछले साल आयरलैंड और जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण हेडकोच बने थे तो वहीं शिखर धवन वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान की भूमिका में नजर आए थे।
ये 9 खिलाड़ी पहली बार कर सकते हैं विदेशी दौरा
शिखर धवन और विवीएस लक्ष्मण के हाथों टीम इंडिया की जिम्मेदारी होने का मतलब हैं कि एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में युवा खिलाड़ियों की टोली खेलते हुए नजर आ सकती है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, उमरान मलिक आकाश मधवाल, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, मोहसिन खान, पृथ्वी शॉ, जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है। इन सभी खिलाड़ियों को फिलहाल सीनियर टीम में जगह मिल पाना मुमकिन नहीं है। ऐसे में एशियन गेम्स के स्टेज पर खिलाड़ियों को परखने के लिए बीसीसीआई एक बड़ा दांव खेल सकता है।
Asian Games 2023 के लिए भारत का संभावित 15 सदस्यीय दल
शिखर धवन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (उपकप्तान), जीतेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, उमरान मलिक, मोहसिन खान, हर्षित राणा, आकाश मधवाल, रवि बिश्नोई, सुयश शर्मा।
यह भी पढ़ें - फैंस को लगा झटका, टीम इंडिया का साथ छोड़ भारतीय हॉकी टीम का कोच बना ये दिग्गज