23 सितंबर में चीन का दौरा करेगी टीम इंडिया, अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान, 1 ओवर में 4 विकेट लेने वाला भी शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
India Predicted Squad for Asian games 2023

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांग्झू में 23 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर के बीच होने वाला है. इस बार एशियन गेम्स में अन्य खेलों के साथ क्रिकेट भी लौट रहा है. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशियन गेम्स 2023 के लिए पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को भेजने की तैयारी कर रही है. जिसका आयोजन चीन में किया जाएगा.

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का आयोजन उस समय हो रहा है जब भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होगा. इसलिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे तमाम बड़े खिलाड़ी एशियन गेम्स नहीं खेल पाएंगे लेकिन बीसीसीआई इस मेगा इवेंट में बी टीम (Team India) भेज सकती है जो मजबूत होगी. आईए देखते हैं कि वे कौन से खिलाड़ी हैं जो एशियन गेम्स 2023 के लिए चीन भेजे जा सकते हैं.

कप्तान के रुप में लौटेगा ये खिलाड़ी

Ajinkya Rahane

लगभग 18 महीने के बाद WTC फाइनल में टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और उन्हें बीसीसीआई कप्तान बना सकती है. बता दें कि अजिंक्य रहाणे अपनी कप्तानी में 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं. यही वजह है कि उन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.

इन बल्लेबाजों को मौका

Shikhar Dhawan

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में उन सभी बल्लेबाजों को मौका मिलेगा जो किसी न किसी तरह वनडे विश्व कप के लिए टीम में जगह नहीं बना पाएंगे. ऐसे खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, शिखर धवन, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, रिंकु सिंह और वेंकटेश अय्यर को मौक मिलेगा.

इन गेंदबाजों को मौका

Mohit Sharma

इसके अलावा गेंदबाजों में मोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, आकाश माधवाल, वरुण चक्रवर्ती, हरप्रीत बराड़, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. .ये सभी गेंदबाज किसी भी विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने में सक्षम हैं. IPL 2023 में भी हम इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख चुके हैं.

Asian Games 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल , शिखर धवन, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, रिंकु सिंह, विजयशंकर वेंकटेश अय्यर, मोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, आकाश माधवाल, वरुण चक्रवर्ती, हरप्रीत बराड़, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें- “मेरे पिता रोने लगे…”, यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में मौका मिलते ही फूट-फूट कर रोए उनके पिता, खुलासा कर बल्लेबाज हुआ भावुक

team india Asian Games 2023