Team India: इस साल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरूआत अक्टूबर-नवंबर में होने जा रही है. जोकि 13 दिन तक चलेगा जिसमें कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इससे पहले बीसीसीआई को टीम इंडिया का ऐलान करना है. लेकिन एशिया कप से काफी मथा-पच्ची देखने को मिल रही हैं किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जाएगा. तो चलिए हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं कि Asia Cup 2023 के लिए किन 16 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है?
हार्दिक पांड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी?
टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या घातक खिलाड़ियों में शुमार होते हैं. वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से करिश्मा करने के लिए जाने जाते हैं. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) कप में रोहित शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. जबकि आईपीएल में अपनी कप्तानी से जलवा बिखरने वाले हार्दिक पांड्या को एशिया कप में कप्तान चुना जा सकता है. क्योंकि उनका टी20 प्रारूप में कैप्टेंसी का रिकॉर्ड शानदार रहा है.
ऐसे में बड़ा सवाल यह अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किसी कारण से एशिया कप नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह ओपनिंग का जिम्मां किसे दिया जा सकता है? रोहित की जगह युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका दि जा सकता है. जो शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल होगी वापसी?
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले टीम इंडिया (Team India) को रहात पहुंचाने वाली खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के दो धुरंधर खिलाड़ी इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं. जिनका एशिया कप में वापसी करना तय माना जा रहा है.
हम यहा बात स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की कर रहे हैं, जो आईपीएल में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि राहुल एशिया कप में खेलते हुए दिखा ई पड़ सकते हैं. वहीं गेंदबाजी में टीम इंडिया (Team India) की रीढ कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी लंबे समय के बाद वापसी कर सकते हैं.
Asia Cup 2023 के लिए Team India की संभावित 16 सदस्यी टीम: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , मोहम्मद शमी, उमरान मलिक/ जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
यह भी पढ़े: शुभमन गिल को अंपायर से पंगा लेना पड़ा भारी, सरेआम उड़ाई नियमों की धज्जियां, तो ICC ने सुनाई बड़ी सजा