एशिया कप 2023 के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव हुए बाहर, तो अजिंक्य रहाणे की चमकी किस्मत

Published - 03 Jun 2023, 06:53 AM

india predicted squad for asia cup 2023 ajinkya rahane to get big chance

Asia Cup 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया को एशिया कप (Asia Cup 2023) के रुप में एक बड़ी प्रतियोगित खेलनी है. हालांकि एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन स्थल को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है लेकिन इतना तय है कि ये सीरीज खेली जाएगी. यही वजह है कि भाग लेने वाली सभी टीमें अपने स्तर पर तैयारी कर रही हैं.

बात भारत की करें तो पिछली बार टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था इसलिए इस बार एशिया कप में जीत के लिए टीम और बीसीसीआई रणनीति पर काम कर रही है. इसमें सबसे अहम है टीम का बेहतर संयोजन. आईए देखते हैं कि एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए किन दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को ड्रॉप करते हुए किन दो खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

Hardik Pandya-Suryakumar Yadav

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) इस बार 50ओवर की फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसलिए टीम इंडिया में ऐसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी जो हाल के दिनों में इस फॉर्मेट में ज्यादा सफल नहीं रहे हैं. ऐसे दो खिलाड़ी हैं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पांड्या.

ये दोनों खिलाड़ी टी 20 फॉर्मेट में तो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन वनडे फॉर्मेट में इनका खेल इनके स्तर के अनुरुप नहीं रहा है. सूर्यकुमार यादव का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन बार शून्य पर आउट होना आपको याद होगा. सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट में औसत सिर्फ 24.06 का है. इस आंकड़े देखते हुए इनका चयन मुश्किल है.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का भी टीम में आना मुश्किल लग रहा है. हार्दिक पांड्या ने पिछली 10 पारियों में दो अर्धशतक जरुर लगाए हैं लेकिन इसके बाद कोई अच्छी पारी उनके बल्ले से नहीं निकली है. साथ ही गेंद से भी वे प्रभावी नहीं रहे हैं. हाल में संपन्न IPL 2023 में उनकी टीम गुजरात टाइटंस फाइनल में जरुर पहुंची लेकिन गेंद और बल्ले से कप्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर की होगी वापसी

हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की जगह अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर की एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम में वापसी हो सकती है. अजिंक्य रहाणे वनडे क्रिकेट के लिए एकदम परफेक्ट खिलाड़ी है. वे 4 साल से भारतीय टीम में चौथे और पांचवें स्थान के लिए चल रही खोज को खत्म कर सकते हैं.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और रणजी ट्रॉफी के बाद IPL 2023 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. आखिरी 10 वनडे में 5 अर्धशतक लगाने वाले रहाणे ने 90 मैचों में 2962 रन बनाए हैं एशिया कप 2023 में चयन के प्रबल दावेदार हैं.

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को हार्दिक पांड्या के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है. वेंकटेश अय्यर हार्दिक पांड्या की तरह है तूफानी बल्लेबाजी करने के साथ साथ मध्यम गति के तेज गति के गेंदबाज हैं. IPL 2023 में शतक लगाने वाले वेंकटेश अय्यर लंबी पारी खेलने में सक्षम हैं जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है. वे भारत की तरफ से 2 वनडे मैच खेल चुके हैं.

Asia Cup 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, संजू सैमसन, वैंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट

ये भी पढे़ं- कर्नाटक के खिलाड़ियों ने बढ़ाया भारत का मान, नामीबिया को घर में घुसकर 9 विकेटों से रौंदा, कप्तान ने खेली मैच जिताऊ पारी

Tagged:

ajinkya rahane asia cup 2023 Venkatesh iyer Suryakumar Yadav hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.