एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का 18 सदस्यीय दल, अजिंक्य रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, तो यशस्वी-बुमराह को मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Asia cup 2023 के लिए टीम इंडिया का 18 सदस्यीय दल, अजिंक्य रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, तो यशस्वी-बुमराह को मौका

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की तारीखें नजदीक आ गई हैं. इस बार एशिया का ये सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. पाकिस्तान के आयोजन में हो रहे एशिया कप (Asia Cup 2023) के 4 मैच पाकिस्तान जबकि 9 मैच श्रीलंका में होंगे. भारतीय टीम का यूएई में खेले गए पिछले एशिया कप में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा था इसलिए इस बार टीम पर खिताब जीतने का दबाव रहेगा. आईए जानते हैं कि नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एशिया कप के लिए कैसी टीम (Team India) चुन सकते हैं.

रोहित कप्तान, रहाणे को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Ajinkya Rahane Ajinkya Rahane

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  के हाथों में रहेगी. साथ ही मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम में शामिल करते हुए उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि टेस्ट फॉर्मेट में भी वे उपकप्तान हैं. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा टीम में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़ होंगे.

दो विकेटकीपर और चार ऑलराउंडर

Sanju Samson Sanju Samson

एशिया कप (Asia Cup 2023)  के लिए चुनी जाने वाली टीम में 2 विकेटकीपर और 4ऑलराउंडर शामिल किए जा सकते हैं. दो विकेटकीपर के रुप में संजू सैमसन और ईशान किशन को मौका मिलेगा जबकि हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के रुप में 4 ऑलराउंडर्स को जगह मिल सकती है.

1 स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों को मौका

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में 1 विशेषज्ञ स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव को जगह मिल सकती है. वहीं 4 विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों को मौका दिया जाएगा. जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद टीम में वापसी होगी वहीं दीपक चाहर को भी मौका दिया जा सकता है. दो अन्य तेज गेंदबाज होंगे मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.

Asia Cup 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर

ये भी पढ़ें- जेमिमा रोड्रिग्स ने गेंद-बल्ले से मचाया कोहराम, 15 रन के भीतर बांग्लादेश ने टेके घुटने, भारत ने 108 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

ajinkya rahane team india Rohit Sharma asia cup 2023