एशिया कप 2023 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, पृथ्वी शॉ, रिंकू सिंह और संजू सैमसन को बड़ा मौका, इन दिग्गजों को आराम

Published - 01 Jun 2023, 11:18 AM

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, पृथ्वी शॉ, रिंकू सिंह और संजू सैमसन को बड़ा मौका

एशिया कप (Asia Cup 2023) कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला जाना है. पिछले साल उनके नेतृत्व में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार हिटमैन को चूक नहीं करना चाहेंगे. इसलिए रोहित अपने 16 सदस्यीय स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की मांग कर सकते हैं.

जिसमें अलीगढ़ के रिंकू सिंह सिंह का नाम से ऊपर चल रहा है. उन्होंने आईपीएल मं जिस अंदाज में केकेआर को मैच जीताए हैं. उसके बाद सुगबुगाहट तेज हो गई कि उन्हें एशिया कप में टीम में शामिल किया जा सकता है. उनके अलावा संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ दो ऐसे नाम है. जिनके बारे में विचार किया जा सकता है. दोनों खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.

इन खिलाड़ियों पर भी होगी बड़ी जिम्मेदारी

IND vs PAK- ICC T20 WC 2022

रोहित शर्मा एंड कंपनी एशिया कप (Asia Cup 2023) में अपने पड़ोसी टीमों पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि शुभमन गिल और विराट कोहली अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. आईपीएल में विराट ने के बल्ले से 2 सेंचुरी देखने को मिली थी. जबकि गिल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. जो एशिया कप में अपने प्रदर्शन से गर्दा उड़ा सकते हैं.

वहीं अगर मध्य क्रम में नजर डाले सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या मोर्चा संभाल सकते हैं. जबकि रिंकू सिंह और रवींद्र जडेजा अंत बेहतरीन मैच फिनिश कर सकते हैं. जबकि तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज , मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह लीड रोल में नजर आएंग. जबिक स्पिन डिपार्टमेट का जिम्मां कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल के पास हो सकता है.

एक ग्रुप में भारत-पाकिस्तान

Arshdeep Singh-IND vs PAK-ICC T20 WC 2022

भारत और पाकिस्तान (IND vs AUS) छह देशों के इस टूर्नामेंट में एक ग्रुप में है. श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे समूह का हिस्सा हैं. 2022 एशिया कप के फॉर्मेट की ही तरह हर ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर 4 में आगे बढ़ेंगी और फिर वहां से टॉप-2 टीम के बीच फाइनल होगा. टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के कम से कम तीन बार टकराने की संभावना है.

Tagged:

Rinku Singh asia cup 2023 Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.