अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया, संजू सैमसन बने कप्तान, तो उमरान मलिक और पृथ्वी शॉ को मिला बड़ा मौका
Published - 04 Jun 2023, 11:25 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. ये सीरीज अफगानिस्तानी खिलाड़ियों के लिए भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ खेलने और सीखने का मौका तो है ही भारतीय टीम के लिए भी ये बड़ा मौका अपनी ताकत को जानने का कि क्या सीनियर खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया (Team India) अफगानिस्तान जैसी नई लेकिन मजबूत टीम के खिलाफ जीत दर्ज कर सकती है या नहीं.
बीसीसीआई नए खिलाड़ियो को मौका देने और उनकी ताकत जानने के इरादे से अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी 20 सीरीज में नए कप्तान के साथ नई टीम का ऐलान कर सकती है.
इस धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
अफगानिस्तान के खिलाफ जो टीम इंडिया (Team India) चुनी जाएगी उसका कप्तान संजू सैमसन को बनाया जा सकता है. हार्दिक पांड्या हाल में संपन्न आईपीएल में बतौर खिलाड़ी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं साथ ही आगामी मैचों को देखते हुए उन्हें आराम की भी जरुरत है इस स्थिति में संजू सैमसन टीम इंडिया की कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प हैं.
बता दें कि संजू सैमसन के पास IPL में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी का अनुभव है. उनकी कप्तानी में राजस्थान IPL 2022 का फाइनल मुकाबला खेल चुकी है. साथ ही सैमसन न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए की कप्तानी कर चुके हैं. ये ही वजह है कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में कप्तानी सौंपी जा सकती है.
इन दो खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका
संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तान बनाने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) में पृथ्वी शॉ और रवि विश्नोई को जगह मिल सकती है. पृथ्वी शॉ का आईपीएल अच्छा नहीं गया था लेकिन उनमें प्रतिभा है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता. यही वजह है कि बतौर ओपनर उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा स्पिनर रवि विश्नोई को भी टीम में शामिल किया जाएगा. इन दोनों को शुभमन गिल और युजवेंद्र चहल को आराम देकर जगह टीम में जगह दी जाएगी.
इन IPL स्टार्स को भी मिलेगा मौका
IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकु सिंह, साई सुदर्शन को भी टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जाएगा. अनुभवी खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल टीम में रहेंगे.
ऐसी होगी 16 Team India की सदस्यीय टीम
संजू सैमसन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकु सिंह, साई सुदर्शन ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, रवि विश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें- केन्या ने वर्ल्डकप के लिए किया टीम का ऐलान, भारत के खिलाड़ी को बनाया कप्तान, टीम में कुल 9 भारतीय शामिल
Tagged:
team india IND vs AFG