Shivam Dube: टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना है. जहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं. यह श्रृखला अगले महीने 17 जुलाई से शुरू होने जा रही है. जो कि 13 अगस्त को समाप्त हो जाएगी.
वहीं भारत में इस साल अंत में वनडे विश्व कप खेला जा जाएगा. जिसकी तैयारियों के मद्देनजर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. जबकि दाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) के साथ कई युवा खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.
टी20 सीरीज में Shivam Dube के पास बड़ा मौका
इस साल टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल के देखने हुए सीनियर खिलाड़ियों को द्विपक्षीय टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. जिसके लिए बीसीसीआई इस प्रारूप में हार्दिक पांड्या को कप्तान बना सकते हैं. जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
अगर बीसीसीआई वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान करता है तो दाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) चुन सकता है. क्योंकि उन्होंने इस साल आईपीएल 2023 में चेन्नई के लिए कई मैचों में अच्छा फिनिश किया. जिसकी वजह से उन्हें इस दौरे में टीम में शामिल किया जा सकता है.
3 साल नीली जर्सी में आएंगे नजर?
शिवम दुबे (Shivam Dube) ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था. उसके बाद उन्होंने अपना आखिरी टी 20 मुकाबला साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या दुबे 3 साल बाद मैन इन ब्लू में वापसी कर पाएंगे. वैसे उनकी किस्मत का फैसला बीसीसीआई के हाथों में होगा.बता दें कि शिवम दुबे टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 11 मुकाबले खेले है. जिसकी 9 पारियों में उन्होंने 105 रन बनाए. इस दौरान उनका 77 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था.
टी 20 के लिए भारत का संभावित 15 सदस्यीय दल: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, शिवम दुबे अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.