शुभमन गिल होंगे कप्तान, तो हार्दिक पांड्या की जगह इस ऑलराउंडर को मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में ऐसी होगी टीम इंडिया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
team india predicted squad against west indies t20 series

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना जहां टीम इंडिया को दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टी 20 सीरीज के दौरान बीसीसीआई एक बड़ा फैसला ले सकती है जो टीम इंडिया के फैंस को हैरान भी कर सकता है. दरअसल, बीसीसीआई का ये फैसला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और शुभमन गिल (Shubman Gill) से जुड़ा हो सकता है. आईए जानते हैं कि वेस्टइंडीज दौरे पर टी 20 सीरीज में बीसीसीआई कैसे फैंस को चौंका सकती है.

हार्दिक पांड्या की हो सकती है छुट्टी

Hardik Pandya

टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से टीम इंडिया (Team India) की टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते आ रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन तो अच्छा रहा है लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन लगातार गिर रहा है जो टीम के लिए चिंता का विषय है. हाल ही में संपन्न IPL 2023 में भी बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या सफल रहे.

लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. हार्दिक पांड्या ने 16 वें सीजन के 16 मैचों में सिर्फ 346 रन बनाए. गेंदबाजी में तो वे पूरी तरह नाकाम रहे और 16 मैचों में वे सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए. इसी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में उनकी छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी जा सकती है.

Team India के कप्तान हो सकते हैं शुभमन गिल

Shubman Gill

वेस्टइंडीज दौरे पर हार्दिक पांड्या को ड्रॉप कर बीसीसीआई शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी सौंप सकती है. इस युवा बल्लेबाज को कप्तानी सौंपने के पीछे बीसीसीआई की भविष्य की योजना छुपी हुई है. दरअसल, ये तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ही तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.

इसलिए इस युवा बल्लेबाज को कप्तानी का अनुभव देने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर टी 20 टीम की कमान दी जा सकती है. बता दें कि IPL 2023 में गुजरात टाइंटस के लिए ओपनिंग करने वाले इस खिलाड़ी ने सीजन में सबसे ज्यादा 890 रन बनाकर औरेंज कैप का खिताब जीता था. वहीं वें अंतराष्ट्रीय टी 20 में भी शतक लगा चुके हैं.

हार्दिक पांड्या की जगह इस ऑलराउंडर को जगह

Venkatesh Iyer

वेस्टइंडीज दौर पर जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी सौंपी जाएगी वहीं हार्दिक पांड्या की जगह वेंकटेश अय्यर की टीम में वापसी होगी. वेंकटेश अय्यर ने IPL 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 404 रन बनाए थे. केकेआर का ये खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तरह ही मध्यम गति से तेज गेंदबाजी करने और आक्रामक बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए संभावित Team India

Team India - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकु सिंह, तिलक वर्मा, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, आकाश माधवाल

ये भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

hardik pandya shubman gill Indian National Cricket team