टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के बाद जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. जहां उसे 2 टेस्ट 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की कमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी. जबकि एशिया कप और विश्व कप से पहले कई युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है.
जिन्होंने आईपीएल में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी के लिए लिए दावेदारी ठोक दी है. ऐसे में इन खिलाड़ियों को को नजरअंदाज कर पाना चयनकर्ताओं के लिए तोड़ा मुश्किल हो सकता है.
वेस्टइंडीज दौरे पर Team India में इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री?
टीम इंडिया (Team India) को भारत में खेले जाने वाले विश्व कप पहले कई टीमों के साथ भिड़ना है. जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी का कड़ा इम्तिहान होगा. इस साल टीम इंडिया शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. जिसकी वजह से कई युवा खिलाड़ियों के पास वापसी करने का पूरा मौका होगा.
वेस्टइंडीज (WI vs IND 2023) के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज में अजिंक्य रहाणे, विजय शंकर और शिवम दुबे के पास बड़ा मौका है टीम इंडिया में दोबारा वापसी कर सके. सबसे पहले रहाणे की बात करते हैं तो वह इस अपनी स्ट्राइक रेट की वजह से सुर्खियों में बने हुए है.
पहले उनके ऊपर धीमा खेलना का आरोप लगता रहा है. लेकिन उन्होंने आपीएल में जिस तरह की तूफामी बल्लेबाजी की है. उससे उन्होंने अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. जबकि विजय शंकर और शिवम दुबे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से 5 साल बाद इन दोनों खिलाड़ियों की भी वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल किया जा सकता है.
इन तीनों खिलाड़ियों ने पेश की अपनी दावेदारी
प्लेयर्स का नाम मैच रन स्ट्राइक रेट अर्धशतक
1. अजिंक्य रहाणे :- 14 326 172.49 2
2. विजय शंकर :- 14 301 160. 11 3
3. शिवम मावी :- 16 418 158. 33 3
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन. मोहित शर्मा.