Team India: आईपीएल का 16वां सीजन समाप्त हो चुका है. इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वहीं टीम इंडिया (Team India) जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जुलाई-अगस्त में होने वाली भारत की फुल सीरीज फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) का हिस्सा है. लेकिन इस में कई बडे चेहरों को आराम मिल सकता है जबकि कुछ नए युवा खिलाड़ियों की इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
पांच साल बाद इन खिलाड़ियों हो सकती है वापसी
भारत में इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को तैयारियों के रूप में कई वनडे सीरीज खेलनी हैं. जिसमें टीम मैनेजमेंट ऐसे खिलाड़ियों को मौका दें सकता है. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है.
शिवम दुबे लगभग टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. लगभग वह 5 साल से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं.हालांकि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनका यह इंतजार खत्म होता हुआ नजर आ रहा है. शिवम में 14 मैचों में 418 रन बनाए.
उनके अलावा ऑलराउंडर विजय शंकर की भी इस सीरीज में वापसी हो सकती है. उन्हें गुजरात ने जब जब मौका दिया तब तब उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम का दिल जीत लिया. विजय शंकर ने इस सीजन में 300 रन बनाए, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों की वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना जा सकता है.
मोहित शर्मा को दल में मिल सकती है जगह
मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने साल 2013 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. लेकिन साल 2015 के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रासता दिखा दिया गया. इस दौरान मोहित शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 वनडे मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए. लेकिन 7 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी होती हुई नजर आ रही है.
आईपीएल के फाइनल मुकाबले में मोहित ने चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर में 6 गेंदों में 11 रन डिफेंड करने के लिए अपना पूरा अनुभव झोंक दिया था. हालांकि जडेजा ने अंतिम 2 गेंदों पर चौका-छक्का लगाकर चेन्नई को चैंपियन बना दिया.
लेकिन मोहित शर्मा की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की गई थी. इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 27 विकटे लिए. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. जबकि पीयूष चावल ने 16 मैचों में 22 विकेट लिए. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पीयूष और मोहित को वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल किया जा सकता है.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए Team India की संभावित 16 सदस्यी टीम:
रोहित (शर्मा कप्तान) शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, पीयूष चावल, मोहित शर्मा