WI vs IND: दूसरे ODI के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग-XI, संजू सैमसन की हुई एंट्री, तो ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी हुए बाहर

Published - 28 Jul 2023, 12:10 PM

WI vs IND: दूसरे ODI के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग-XI, संजू सैमसन की हुई एंट्री, तो 2 बड़े मैच विनर...

WI vs IND: भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की. जीत के बावजूद पहले वनडे में टीम इंडिया कई तरह की परेशानियों से जूझती नजर आई. सबसे बड़ी परेशानी बल्लेबाजी को लेकर रही. 115 रन के मामूली लक्ष्य को हासिल करने में भारतीय टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए.

ये चिंताजनक है. दूसरा वनडे 29 जुलाई को बारबडोस में ही खेला जाना है. इस मैच को जीत कर भारतीय टीम जहां सीरीज को अपने नाम करने की कोशिश करेगी वहीं पहले मैच की कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी. आईए देखते हैं दूसरे वनडे के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI...

WI vs IND: ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित और गिल संभालेंगे

Rohit Sharma-Shubman Gill

पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन और शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए भेजा था. ईशान ने तो अर्धशतक लगा दिया लेकिन गिल फ्लॉप रहे. दूसरे वनडे में रोहित शर्मा शायद ये प्रयोग न करें और खुद शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए आएं. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कई वनडे मैचों भारत को शानदार और मजबूत शुरुआत दी है.

WI vs IND: दो बदलाव हो सकते हैं

Sanju Samson
Sanju Samson

दूसरे वनडे में टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर में एक बदलाव हो सकता है. पहले वनडे सूर्यकुमार यादव संघर्ष करते दिखे थे. वे 25 गेंदों में सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हुए. उनकी जगह पर संजू सैमसन को टीम में जगह मिल सकती है. सैमसन बतौर बल्लेबाज टीम में खेलेंगे. इसके अलावा मीडिल ऑर्डर में विराट कोहली, ईशान किशन होंगे. बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा की टीम में जगह बरकरार रहेगी. शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है.

WI vs IND: गेंदबाजी में बदलाव नहीं

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

पहले वनडे में भारतीय टीम मुकेश कुमार, उमरान मलिक और कुलदीप यादव के रुप में तीन विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरी थी. इन तीनों का प्रदर्शन अच्छा रहा था. इसलिए दूसरे वनडे में इनमें से किसी का भी ड्रॉप होना संभव नहीं लगता है.

दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने यारी-दोस्ती निभाने के चक्कर में इन 3 खिलाड़ियों का करियर किया बर्बाद, एक तो है कप्तान का सबसे बड़ा दुश्मन

Tagged:

team india WI vs IND