Team India: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया का अगला दौरा वेस्टइंडीज का है. इस दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज खेलेगी. शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज से होगी. WTC फाइनल में हार के बाद ये तय है कि भारतीय टीम में बदलाव होगा और वेस्टइंडीज के खिलाफ वो प्लेइंग XI नहीं होगी जो पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी थी. आईए देखते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) कैसी प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करेंगे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों का WTC फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था बावजूद इसके इन दोनों खिलाड़ियों पर बोर्ड भरोसा दिखा सकता है और ओपनिंग इन्हीं से करवाई जा सकती है. कप्तान और शुभमन गिल वेस्टइंडीज में बड़ी पारी खेल न सिर्फ टीम इंडिया को बड़ी शुरुआत देने की कोशिश करेंगे बल्कि खुद की फॉर्म को भी साबित करेंगे.
मध्यक्रम में हो सकता है बदलाव
WTC फाइनल में हार के बाद चेतेश्वर पुजारा का पत्ता टीम इंडिया (Team India) प्लेइंग से कट सकता है. दो सीजन काउंटी खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा फ्लॉप रहे थे. इसका खामियाजा उन्हें टीम से बाहर होकर उठाना पड़ सकता है. तीसरे स्थान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बात चल रही है और संभवत: वे ही खेलेंगे भी. चौथे स्थान पर विराट कोहली, पांचवें स्थान पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए आएंगे.
ईशान को मिल सकता है मौका
विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ईशान किशन और के एस भरत दोनों को मौका दे सकती है लेकिन के एस भरत लगातार 5 टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे हैं. इसलिए ईशान किशन को प्लेइंग XI में मौका देकर उनका टेस्ट डेब्यू कराया जा सकता है.
टीम में 2 ऑलराउंडर
टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग XI में 2 ऑलराउंडर को शामिल किया जा सकता है. पहले ऑलराउंडर होंगे रविंद्र जडेजा और दूसरे शार्दुल ठाकुर. इन दोनों ने WTC फाइनल में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था और मुश्किल समय में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था.
1 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज
टीम इंडिया (Team India) प्लेइंग XI में रविचंद्रन अश्विन के रुप में एक स्पिनर और मोहम्मद शमी तथा मोहम्मद सिराज के रुप में दो तेज गेंदबाज शामिल किए जा सकते हैं. WTC फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे उमेश यादव का टीम से पत्ता कट सकता है. इस तरह टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया प्लेइंग XI में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा के रुप में दो स्पिनर, और शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी तथा मोहम्मद सिराज के रुप में तीन तेज गेंदबाज यानि पांच गेंदबाज शामिल होंगे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें- 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स