WI vs IND: रोहित शर्मा की चाणक्य नीति, दूसरे टेस्ट में गायकवाड़ और मुकेश होगा डेब्यू तो ये 3 बड़े खिलाड़ी प्लेइंग-XI से होंगे बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
WI vs IND: रोहित शर्मा की चाणक्य नीति, दूसरे टेस्ट में गायकवाड़ और मुकेश होगा डेब्यू तो ये 3 बड़े खिलाड़ी प्लेइंग-XI से होंगे बाहर

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर कप्तान रोहित शर्मा एंड कंपनी टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगी. लेकिन इस टेस्ट में कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ चाणक्य नीति अपनाते हुए प्लेइंग-XI में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं. चलिए इस लेख में जानते हैं कि दूसरे टेस्ट पहले टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

WI vs IND: रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में रचेंगे चक्रव्यूह

Rohit Sharma

WTC फाइनल में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का पूरा चांस है.टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पहला मैच जीकर 1-0 से बढत बना ली है.

ऐसे में अगर भारतीय टीम आखिरी और अंतिम टेस्ट जीतने में सफल होती है तो टेस्ट सीरीज अपने नाम करन में सफल हो जाएगी. लेकिन टेस्ट में रोहित बड़े बदलाव करते हुए  इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं. जबकि 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. रोहित के इस चक्रव्यूह में वेस्टइंडीज बुरी तरह से फंस सकती है.

इन 2 खिलाड़ियों का हो सकता है टेस्ट डेब्यू

publive-image mukesh kumar

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने 171 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट में आराम देकर सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. जबकि स्विंग के सरताज कहे जाने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पर्दापण का मौका दिया जा सकता है.

इन 3 खिलाड़ियों की प्लेइंग-11 से होगी छुट्टी

KS Bharat can retire at the age of 29 because of Rohit Sharma

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shrama) दूसरे टेस्ट में 3 बड़े बदलाव करते हुए देखा जा सकता है. वह जायसवाल की ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते है. जबकि पहले टेस्ट में अपने प्रदर्शन से निराश करने वाले जयदेव उनादकट को बाहर कर मुकेश कुमार की एंट्री हो सकती है. वहीं ईशान किशन की जहग एक बार फिर केएस भरत को विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है.

WI vs IND 2nd Test के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rohit Sharma Mukesh Kumar WI vs IND 2023 WI vs IND 2nd test