WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI का ऐलान, यशस्वी जायसवाल समेत ये 4 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI का ऐलान, यशस्वी जायसवाल समेत ये 4 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुँच चुकी है. पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से शुरु हो रहा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज एक परीक्षा की तरह है.

अगर सीनियर खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो फिर आगे उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. आईए देखते हैं पहले टेस्ट में कैसी हो सकती है टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI.

यशस्वी जायसवाल के लिए जगह नहीं

Rohit Sharma

12 जुलाई से शुरु हो रहे पहले टेस्ट में भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे. तीसरे स्थान पर रुतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है. चौथे स्थान पर विराट कोहली और पांचवें स्थान पर अजिंक्य रहाणे होंगे जो इस सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में के एस भरत को ही मौका मिलने की उम्मीद है.

WI vs IND: इन 2 ऑल राउंडर की जगह पक्की

टीम में रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के रुप में दो ऑलराउंडर हो सकते हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया था. अगर ये दोनों खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं करते तो शायद भारत की और शर्मनाक हार होती. जडेजा की जगह तो टेस्ट फॉर्मेट में तय है लेकिन शार्दुल की एंट्री उनके प्रदर्शन की वजह से होगी.

गेंदबाजी क्रम में बड़ा बदलाव संभव

गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन को विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है वहीं दो तेज गेंदबाजों के रुप में मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट को मौका मिल सकता है. उनादकट का घरेलू क्रिकेट में हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन रहा है जिसकी वजह से टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI में उन्हें जगह मिल सकती है.

WI vs IND: पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, के एस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

ये भी पढ़ें- अगर ICC ने बदल दिए क्रिकेट के ये 3 बड़े नियम, तो खेल का रोमांच हो जाएगा 10 गुना

team india WI vs IND