WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगला दौरा वेस्टइंडीज का करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने 23 जून को टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी. वनडे के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है.
मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है तो संजू सैमसन, ऋुतुराज गायकवाड़, जयदेव उनादकट की वापसी हुई है. लंबे समय बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव एक साथ टीम में लौटे हैं तो मुकेश कुमार को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. उमरान मलिक भी टीम में शामिल हैं.
इसके अलावा दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया गया है. एशिया कप और फिर वनडे विश्व कप को देखते हुए भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. आईए देखते हैं कि रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कैसी प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे पारी की शुरुआत
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे. रोहित शर्मा की फॉर्म में लंबे समय से गिरावट देखी गई है और वेस्टइंडीज दौरा उनको फॉर्म वापस पाने के लिए एक बड़े अवसर की तरह है. रोहित को क्रीज पर रुक कर बिना किसी जल्दीबाजी के बड़ी पारी खेलने की कोशिश करनी होगी तभी वे खोए फॉर्म को वापस पा सकते हैं. ये उनके और टीम इंडिया दोनों के लिए जरुरी है. रोहित शर्मा ने आखिरी 10 वनडे मैचों में 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है.
टीम इंडिया (Team India) के दूसरे ओपनर और भारतीय क्रिकेट का भविष्य माने जाने वाले शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनसे उनके बेहतरीन फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद टीम इंडिया और फैंस करेंगे. गिल ने अपने आखिरी 10 वनडे मैचों में 3 शतक जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है, के आलावा 1 अर्धशतक जड़ा है.
मिडिल ऑर्डर में दिखेंगे ये बल्लेबाज
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आएंगे. विराट कोहली फॉर्म में वापस लौट चुके हैं और अब हर फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. कोहली को वनडे फॉर्मेट का किंग माना जाता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे में भी उनसे टीम इंडिया और उनके फैंस बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे और चाहेंगे की वे शतकीय पारी खेलें. विराट कोहली ने अपने आखिरी 10 वनडे में 3 शतक लगाए हैं जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 110 गेंदों पर खेली 166 रनों की पारी काफी यादगार थी.
चौथे स्थान पर संजू सैमसन को भेजा जा सकता है. उन्हें ईशान किशन पर वरियता देते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा. संजू सैमसन ने हाल के दिनों में वनडे क्रिकेट में जो भी मौके मिले हैं उसमें अपनी क्षमता साबित की है और यही वजह है कि उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में शामिल करते हुए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. संजू ने अपने आखिरी 5 मैचों में 179 रन बनाए हैं जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 86 रनों की पारी बेहद शानदार रही थी.
पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आएंगे. सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर टी 20 के मुताबिक नहीं रहा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 3 वनडे मैचों में वे शून्य पर आउट हुए थे बावजूद इसके उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है.
प्लेइंग XI में होंगे 3 ऑलराउंडर
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया (Team India) प्लेइंग XI में 3 ऑलराउंडर शामिल किए जा सकते हैं. ये तीन ऑलराउंडर होंगे उपकप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर. इन तीनों के टीम में रहते हुए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत होगी. हार्दिक छठे, जडेजा सातवें और शार्दुल को आठवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. हार्दिक पांड्या ने आखिरी 10 वनडे में 2 अर्धशतक लगाते हुए 298 रन बनाए हैं जबकि रवींद्र जडेजा ने आखिरी 10 मैचों में 1 अर्धशतक जड़ते हुए 238 रन बनाए हैं.
एक स्पिनर दो तेज गेंदबाज
3 ऑलराउंडर को टीम में जगह देने के बाद रोहित शर्मा पहले वनडे में एक स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को जगह दे सकते हैं. रवींद्र जडेजा के टीम में होने और बाएं हाथ का स्पिन गेंदबाज होने की वजह से युजवेंद्र चहल को फायदा हो सकता है. दाहिने हाथ का ये लेग स्पिनर प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकता है. बता दें कि चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था. ये स्पिनर 72 वनडे मैचों में 121 विकेट ले चुका है.
इसके अलावा तेज गेंदबाज के रुप में एक स्थान तो मोहम्मद सिराज के रुप में फिक्स है. सिराज ने पिछले 6 महीने के अंदर हर फॉर्मेट में अच्छी गेंदबाजी की है और वनडे फॉर्मेट में नंबर वन भी रह चुके हैं इसलिए उनका खेलना तय है. सिराज ने अबतक 24 वनडे खेले हैं जिसमें 43 विकेट झटके हैं. दूसरे तेज गेंदबाज के रुप में जयदेव उनादकट को मौका दिया जा सकता है.
इससे टीम इंडिया (Team India) के पास बाएं और दाएं हाथ की तेज और स्पिन गेंदबाजी का बेहतर संतुलन होगा. जयदेव उनादकट ने 7 वनडे मैचों में 8 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे 10 साल पहले जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था. कुल मिलाकर टीम में 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और 3 स्पेशलिस्ट गेंदबाज होगें.
पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट
वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार