World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 भारत में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. हालांकि विश्व कप जैसे टूर्नामेंट का रंग तबतक नहीं जमता जबतक भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न हो. यही वजह है कि आयोजक टूर्नामेंट की शुरुआत होने के ठीक बाद भारत और पाकिस्तान का मैच रखते हैं. आगामी विश्व कप में भी भारत और पाकिस्तान 8 अक्टूबर को भिड़ने वाले हैं. आईए देखते हैं कि भारत पाकिस्तान की मजबूत टीम के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकता है.
रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे शुभमन गिल
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे. रोहित शर्मा की फॉर्म हाल के दिनों में चिंता का विषय जरुर रही है लेकिन ये भी सच है कि रोहित शर्मा से बड़ा ओपनर फिलहाल भारतीय टीम में नहीं है इसलिए विश्व कप (World Cup 2023) में कप्तानी के साथ साथ पारी की शुरुआत भी वहीं करेंगे. वहीं शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और विश्व कप में टीम इंडिया को उनसे बड़ी उम्मीद होगी.
मीडिल ऑर्डर होगा मजबूत
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरेगी. तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर अजिंक्य रहाणे, पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर और छठे नंबर पर के एल राहुल होंगे जो विकेटकीपिंग भी करेंगे. टीम के मध्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए अजिंक्य रहाणे की वापसी निश्चित लग रही है.
3 ऑलराउंडर दो तेज गेंदबाज
प्लेइंग XI में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षऱ पटेल के रुप में 3 ऑलराउंडर होंगे वहीं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के रुप में दो तेज गेंदबाज होंगे. टीम में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल एक्स फैक्टर होंगे और टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षऱ पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें- WTC फाइनल की शर्मनाक हार के बाद राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, ये दिग्गज बनने जा रहा है टीम इंडिया का हेडकोच