संजू होंगे बाहर! तो इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका, आयरलैंड के खिलाफ पहले T20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

author-image
Nishant Kumar
New Update
IRE vs IND: संजू होंगे बाहर! तो इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका, आयरलैंड के खिलाफ पहले T20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

IRE vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ जोरदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आपको बता दें कि टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. यह टी20 सीरीज 18 अगस्त से शुरू हो रही है.

इस मैच में जसप्रीत बुमराह लगभग एक साल बाद बतौर कप्तान टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में यह सीरीज उनकी फिटनेस के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आयरलैंड बनाम भारत (IRE vs IND) के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी. आइए इस प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करें

IRE vs IND मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी

Yashasvi Jaiswal and Ruturaj Gaikwad will debut together in BCCI new podcast
आयरलैंड बनाम भारत (IRE vs IND) के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो यह जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल के कंधों पर होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया एशियाई खेलों पहले इसी जोड़ी को आजमाना चाहती है.

इस मैच में नंबर 3 पर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही वह विकेटकीपर की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं. मालूम हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. ऐसे में नंबर गेम में उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.

मध्यक्रम ऐसा रहेगा

publive-image

इसके अलावा आयरलैंड बनाम भारत (IRE vs IND) के बीच पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के मध्यक्रम में तिलक वर्मा, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. बता दें कि रिंकू ने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. इस मैच से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. वहीं स्पिन ऑलराउंडर में वॉशिंगटन सुंदर का चुना जाना तय है. इस दौरान स्पिन गेंदबाजी में रवि बिश्नोई उनका साथ दे सकते हैं.

तेज गेंदबाजी में इनको मौका मिलेगा

आयरलैंड बनाम भारत (IRE vs IND) के बीच पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में टीम 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी. बता दें कि तेज गेंदबाजी की कमान संभालने का मौका जसप्रित बुमरा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह को मिलेगा। बता दें कि इस मैच से लगभग 1 साल बाद जसप्रित बुमरा और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में वापसी करेंगे। ऐसे में ये मैच इन दोनों के लिए काफी अहम होने वाला है. एशिया कप 2023 में टीम इंडिया में चयन के लिहाज से यह मैच दोनों खिलाड़ियों के लिए अहम होगा.

IRE vs IND पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढें : VIDEO: जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से दहल गई आयरलैंड की धरती, 1 बल्लेबाज का फूटा सिर, 1 का टूटा पैर

team india IRE vs IND Team India Playing 11