वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI, 625 विकेट लेने वाले गेंदबाज की अचानक एंट्री, रोहित का दोस्त बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
India Predicted Playing XI for first match against australia in world cup 2023

World Cup 2023: विश्व कप 2023 की मेज़बानी इस बार भारत के कंधे पर है जिसका आगाज़ 5 अक्टूबर से होने वाला है. इस मेगा इवेंट की मेज़बानी भारत 12 साल बाद कर रहा है. पिछली बार साल 2011 में विश्व कप भारत में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया (Team India )ने बाज़ी मारी थी. ऐसे में इस बार भी विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा दावेदार भारत को माना जा रहा है.

आज के लेख में हम जानेंगे की विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर उतर सकती है. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया मज़बूत टीम है ऐस में रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में इन दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दे सकता है.

ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी.

Rohit Sharma

गौरतलब है कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) अपने अनुभवी खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करेगी. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं. शुभमन गिल पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने वनडे में दोहरा शतक भी जड़ा है. वहीं रोहित शर्मा के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है. शुभमन गिल ने अब-तक 24 वनडे मैच में 65.55 की औसत के साथ 1311 रन बनाए हैं.

मिडिल ऑर्डर में ये बल्लेबाज़ बन सकते हैं गदर

Team India

वहीं मिडिल ऑर्डर में तीसरे नंबर पर विराट कोहली अपना योगदान दे सकते हैं. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को भी मौका दिया जा सकता है. रन मशीन विराट कोहली ने 274 वनडे मैच में 12898 रन, जबकि केएल राहुल ने 54 वनडे मैच में 1986 रन बनाए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा नंबर पांच के लिए विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं.

जिन्होंने 23 वनडे मैच में 433 रन बनाए है. इसके अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन टीम के लिए बल्लेबाज़ी में भी अपना अहम योगदान दे सकते हैं. इन खिलाड़ियों के पास अनुभव की कोई कमीं नहीं है.

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की दिख सकती है जोड़ी

Team India

गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) अपनी घातक गेंदाबज़ी युनिट के साथ ऑस्ट्रेलिया के साथ मैदान पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज़ गेंदबाज़ के रूप में मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है उन्होंने वनडे में धमाल का प्रदर्शन किया है. मोहम्मद सिराज ने 24 मैच में 43 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी अपनी घातक गेंदबाज़ी के कारण अंतिम एकादाश में हिस्सा बन सकते हैं.

उन्होंने अपने वनडे करियर में 90 मैच खेलते हुए 162 विकेट को अपने नाम किया था. इसके अलावा घातक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी प्लेइंग इलवेन का हिस्सा हो सकते हैं उन्होंने अपने 72 वनडे मैच में 121 विकेट को अपने नाम किया है. इन सब के साथ रविचंद्रन अश्विन की भारतीय पिचों को देखते हुए एंट्री हो सकती है, क्योंकि इस खिलाड़ी से टेस्ट और वनडे मिलाकर कुल 625 विकेट अपने खाते में जोड़ी हुई है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक, पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

Virat Kohli team india Rohit Sharma ind vs aus Suryakumar Yadav World Cup 2023