आयरलैंड T20 सीरीज के लिए रवाना होगी टीम इंडिया की C टीम, वीरेंद्र सहवाग होंगे कोच, तो एकसाथ 10 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

author-image
Alsaba Zaya
New Update
india predicted C team for ireland t20 series virender sehwag can become a coach

टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी. जहां पर भारतीय टीम 18 से 23 अगस्त के बीच तीन मैच की टी-20 श्रंखला आयरलैंड के साथ खेलेगी. इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Team india) आईपीएल में धमाल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

इसके अलावा टीम (Team india) के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी इस सीरीज़ के लिए आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह वीरेंद्र सहवाग को टीम का कोच बनाकर आयरलैंड रवाना किया जा सकता है. खास बात यह है कि आयरलैंड के खिलाफ कुल 10 खिलाड़ियों को एक साथ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

इन बल्लेबाज़ों की चमक सकती है किस्मत

IPL 2023

दरअसल आईपीएल 2023 में इन 10 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसलिए बोर्ड आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ इन 10 खिलाड़ियों को परखने के लिए मौका दे सकती है. यशस्वी जायसवाल ने इस सीज़न आईपीएल में 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. इसके अलावा साईं सुदर्शन ने  8 मैच में 362 रन बनाए हैं.

इनके अलावा तिलक वर्मा, जितेश शर्मा ने भी खासा प्रभावित किया है. रिंकू सिंह ने भी आईपीएल 2023 में तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश करते हुए इस सीज़न 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए हैं. वहीं नेहाल वढेरा ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है.

इन गेंदबाज़ों का भी खुल सकता है किस्मत का ताला

IPL 2023

वहीं आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों को भी बड़ा मौका दिया जा सकता है. केकेआर के फिरकी गेंदबाज़ सुयश शर्मा ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाया है और बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 11 मैच में 10 विकेट अपने नाम किया है. इनके अलावा आकाश मधवाल को भी मौका मिलने की संभावना है.

उन्होंने एलएसजी के खिलाफ एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था. वहीं तुषार देशपांडे ने भी 16 मैच में 21 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा मोहसिन खान और यश ठाकुर ने भी किफायती गेंदबाज़ी की है जिसकी बदौलत उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलने की संभावनाएं जताई जा रही है.

वीरेंद्र सहवाग के पास हो सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी

IPL 2023 भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को आयरलैंड दौरे के लिए बतौर कोच नियुक्त किया जा सकता है. गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ को एशिया कप 2023 से पहले आराम दिया जा सकता है. ऐसे में बोर्ड वीरेंद्र सहवाग को बतौर कोच आयरलैंड रवाना कर सकती  है. वीरेंद्र सहवाग के पास अनुभव की कोई कमीं नहीं है. उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच में 8586 रन बनाए है. वनडे में उन्होंने 251 मैच में 8273 रनों को अपने नाम किया है. जबकि 19 टी-20 मैच में उन्होंने 271 रन बनाए हैं.

आयरलैंड के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, निहाल वढेरा, सुयश शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक मारकंडे, आकाश माधवाल, तुषार देशपांडे, मोहसिन खान, यश ठाकुर,

यह भी पढ़ें: भारत छोड़ अमेरिकी टीम में शामिल इस भारतीय ने कटाई देश की नाक, विश्व कप क्वालिफायर के लगातार 3 मैचों में फ्लॉप

Virender Sehwag Rahul Dravid yashasvi jaiswal Rinku Singh IND vs IRE 2023