रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल बाहर, तो शिखर धवन और विजय शंकर की एंट्री, वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा है टीम इंडिया का 18 सदस्यीय दल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
india predicted 18 member squad for world cup 2023 shikhar dhawan might get big chance

आने वाले विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की मेज़बानी भारत के कंधो पर है. इतिहास में पहली बार वनडे विश्व कप का आयोजन, भारत पूर्ण रूप से कर रहा है. इससे पहले भारत पड़ोसी देश के साथ मिलकर विश्व कप का आयोजन करते आया है. क्रिकेट के सबसे बड़े कुंभ का आयोजन भारत में हो रहा है इस लिहाज़ से भारत को ही सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. आने वाले मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआई अपने बेहतरीन खिलाड़ियों के 18 सदस्यीय टीमों का ऐलान जल्द कर सकती है. इस लिस्ट में रिंकू सिंह और यशस्वी को नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है

विजय शंकर और वरुण चक्रवर्ती को मिल सकता है मौका

World Cup 2023 आने वाले विश्व कप 2023 (World Cup 2023) को देखते हुए सभी देश अपनी तैयारी में जुट चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया भी अपनी योजना बनाना शुरु कर सकती है. हालांकि टीम इंडिया इस बार आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिकूं सिंह (Rinku Singh) और यशस्वी जायसवाल (Yashaswi Jaiswal) को मौका नहीं दे सकती है.

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पास सलामी बल्लेबाज़ और मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ की कमीं नहीं है ऐसे में टीम इंडिया रिकूं सिंह और यशस्वी जायसवाल की जगह धमाकेदार ऑलराउंडर विजय शंकर और फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकती है.

दोनों खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

World Cup 2023 आईपीएल 2023 में विजय शंकर और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए विजय शंकर ने इस सीज़न अपने बल्ले से खूब रन बनाए हैं और अपनी टीम के लिए अहम योगदान निभाया है. विजय शंकर ने इस सीज़न 14 मैच में 37.63 की औसत के साथ 301 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीज़न तीन अर्धशतक को भी अपने नाम किया है.

इसके अलावा वे अपनी गेंदबाज़ी से भी टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दे सकते हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती को भी विश्व कप 2023 के लिए मौका मिल सकता है उन्होंने भी इस सीज़न किफायती गेदंबाज़ी करते हुए 8.15 की इकॉनमी रेट के साथ 20 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. दोनों खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए दावा ठोक दिया है

World Cup 2023 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, शिखर धवन केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें:  चेन्नई सुपर किंग्स ने ढूंढ निकाला एमएस धोनी से भी खतरनाक विकेटकीपर, पलक झपकते ही विकेट के पीछे से बदल देता है गेम

vijay shankar yashasvi jaiswal Varun Chakaravarthy Rinku Singh