World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल बज चुका है, टूर्नामेंट की शुरुआत के 100 दिन पहले यानि 27 जून को आईसीसी की ओर से आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है। 5 अक्टूबर से क्रिकेट की इस महा जंग का आगाज हो जाएगाा, जबकि मेजबान भारत 8 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है।
10 साल से आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार में बैठे भारतीय फैंस को इस बार अपने ही घर पर खेले जा रहे वर्ल्ड कप में जीत की उम्मीद है। ऐसे में हर भारतीय खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत देना चाहेगा। भारतीय कोच और कप्तान की ओर से भी 20 खिलाड़ी चयनित कर लिए गये हैं, हालांकि मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों की अदला बदली हो सकती है। आइए जानते हैं वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत किस टीम के साथ उतर सकती है।
बल्लेबाजी क्रम में हो सकते हैं 7 बल्लेबाज
सबसे पहले बात की जाए बल्लेबाजी क्रम की तो कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का टीम में होना तय है। कप्तान भले ही बल्ले से उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन बतौर लीडर रोहित शर्मा की जरूरत टीम इंडिया को है, दूसरी ओर उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल ओपनिंग की पहली पसंद माने जा रहे हैं।
बीते 6 महीने में शुभमन गिल ने अपने करियर में कमाल की छलांग लगाई है, इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 1 दोहरा शतक भी जड़ा है। बैकअप ओपनर के रूप में ईशान किशन का नाम सबसे आगे हैं। उन्होंने भी बांग्लादेश दौरे पर दोहरा शतक जड़कर सभी को चौंका दिया था।
इसके अलावा विराट कोहली, संजू सैमसन और केएल राहुल का खेलना तय माना जा सकता है। एक सप्राइज़ के रूप में अजिंक्य रहाणे को भी टीम प्रबंधन चयन के दायरे में ला सकता है। हाल ही में उन्होंने 18 महीने बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वापसी की, सूर्यकुमार यादव का खराब प्रदर्शन और श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी ने अजिंक्य रहाणे के लिए वनडे टीम में भी दरवाजे खोल दिए हैं और उनकी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है।
इन 3 ऑल राउंडर पर रहेगी नजर
ऑल राउंडर खिलाड़ियों के रूप में टीम इंडिया की पहली पसंद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का होना लगभग तय माना जा सकता है। अनुभव और कौशल से लैस दोनों खिलाड़ियों ने बतौर जोड़ी अबतक टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। जिसमें एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत उल्लेखनीय है।
इन दोनों के अलावा 15 में जगह देने के लिए अक्षर पटेल का होना लगभग तय है। पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे के बाद से ही अक्षर पटेल का कद लगातार बढ़ रहा है, T20 वर्ल्ड कप 2022 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी अक्षर पटेल को मौका दिया गया था।
यह भी पढ़ें - वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, दिन-रात खेले जाएंगे इतने डबल हैडर मैच
गेंदबाजी क्रम में हो सकता है बड़ा बदलाव
गेंदबाजी क्रम में टीम इंडिया के प्रबंधन की ओर से एक बड़ा बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह का शामिल होने की संभावना है। पिछले साल से चोटिल चल रहे इस गेंदबाज को बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 तक फिट रखने के लिए आराम दिया गया है। वहीं अब जसप्रीत बुमराह भी नैशनल क्रिकेट अकादमी में रोजाना 7 से 8 ओवर डालकर मैच फिटनेस हासिल कर रहे हैं। उनके साथ ही तेज गेंदबाजी क्रम में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। वहीं कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल को भी मौका मिलने की संभावना प्रबल है।
World Cup 2023 के लिए भारत का संभावित दल
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे , संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ी - यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें - टीम इंडिया के ‘चीफ सेलेक्टर’ का हुआ चयन, भारत को 2007 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज ने संभाली कमान