एशियन गेम्स के लिए भारत की फिसड्डी टीम रवाना, अश्विन बने कप्तान, तो अर्जुन तेंदुलकर समेत 10 IPL सितारों को बड़ा मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Asian Games 2023 में अश्विन होंगे कप्तान तो तिलक वर्मा समेत 8 IPL स्टार करेंगे डेब्यू, ऐसी होगी टीम इंडिया की संभावित 18 सदस्यीय टीम

Asian Games 2023: साल 2023 टीम इंडिया के लिए बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि इस साल भारतीय टीम को एशिया कप से लेकर विश्व कप खेलना है. वहीं इस साल भारतीय क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भी हिस्सा ले सकती है. बता दें कि एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में किया जाएगा. एशियन गेम्स में टीम इंडिया की B को भेजा जा सकता है. जिसमें अश्विन को कंप्तानी सौंपी जा सकती है. जबकि आईपीएल के 8 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका होगा.

अश्विन और वीवीएस लक्ष्मण को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Ashwin and VVS Laxman Ashwin and VVS Laxman

एशियन गेम्स 2023 और विश्व कप 2023 की तारीखें मैच खा सकती है. जिसकी वजह से बीसीसीआई एशियाई खेलों में अपनी बी टीम को मैदान पर उतार सकता है. जिसमें सीनियर खिलाड़ी आर अश्विन को भारतीय टीम की कप्तानी मिल सकती है. क्योंकि अश्विन इस भूमिका बखूबी निभा सकते हैं. जबकि इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को हेडकोच बनाकर भेजा जा सकता है.

राहुल द्रविड़ तो रोहित शर्मा एंड कंपनी के साथ होंगे. ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इससे पहले भी वीवीएस लक्ष्मण इस भूमिकाएं निभा चुके हैं. पिछले साल आयरलैंड और जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण हेडकोच बने थे.

IPL के 8 स्टार करेंगे Asian Games 2023 में डेब्यू

publive-image

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी  आईसीसी विश्व कप का खिताब जीतने के लिए कड़ी जीजान से मेहनत कर रहे हैं. टीम इंडिया 12 साल बाद दोबारा इस खिताब को अपने नाम करना चाहेंगी. जिसकी वजह से टीम इंडिया के मुख्य प्लेयर्स  एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का हिस्सा नहीं बनेंगे.

अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों क मैदान में उतार सकता है. जिसमें यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (WC), तिलक वर्मा, संजू  सैमसन, सरफराज खान, राहुल तेवतिया, राजत पाटीदार, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, यस दयाल, मोहसीन खान, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, सुयष शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है.

इन सभी खिलाड़ियों को फिलहाल सीनियर टीम में जगह मिल पाना संभव नहीं है. लेकिन ये सभी खिलाड़ी एशियन गेम के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं.

Asian Games 2023 के लिए Team India का 18 सदस्यीय दल: आर. अश्विन (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, जीतेश शर्मा/ केएस भरत (WC), तिलक वर्मा, संजू  सैमसन, सरफराज खान, राहुल तेवतिया, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, यश दयाल, मोहसिन खान, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, सुयष शर्मा.

यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 को हल्के में लेकर BCCI रवाना करेगी भारत की B टीम, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, तो 5 खिलाड़ी पहली बार जाएंगे विदेश

r ashwin Rinku Singh VVS Lakshman Asian Games 2023