एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम, 18 सदस्यीय दल में 5 बल्लेबाज, 3 विकेटकीपर, 6 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाजों को मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asia Cup 2023 के लिए चुनी गई टीम, 18 सदस्यीय दल में 5 बल्लेबाज, 3 विकेटकीपर, 6 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाजों को मौका

Asia Cup 2023: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे की तैयारी कर रही है जहां पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच की सीरीज़ काफी अहम होने वाली है चूंकि इस साल सितंबर में एशिया कप खेला जाना है, ऐसे में टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारी के लिहाज़ से इस सीरीज़ को अपने नाम करना चाहेगी. बीसीसीआई भी एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय दलों को चुन सकती है. जिसमें 5 बल्लेबाज़,3 विकेटकीपर, 6 ऑलराउंडर, और 4 गेंदबाज़ों को शामिल किया जा सकता है.

इन 5 बल्लेबाज़ो को मिल सकता है मौका

Rohit sharma

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए टीम इंडिया के 5 अनुभवी बल्लेबाज़ों को मिल सकता है. जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है. इन पांच अनुभवी बल्लेबाज़ों ने टीम इंडिया के लिए कई सालों से अहम भूमिका निभाई है वनडे में इन खिलाड़ियों का शानदार आंकड़ा रहा है. रोहित शर्मा ने वनडे 243 वनडे मुकाबले में 45.22 की औसत के साथ 9825 रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली ने 274 वनडे मैच में 57.32 की औसत के साथ 13776 रन बनाए हैं.

इन तीन विकेटकीपर को किया जा सकता है शामिल

Sanju Samsonएशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए तीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ो को शामिल किया जा सकता है . इन तीन विकेट कीपर बल्लेबाज़ो ने शानदार खेल दिखाया है. इन 3 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में संजू सैमसन, केएल राहुल और ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है. इन 3 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों ने आईपीएल 2023 मे कमाल का प्रदर्शन किया था. संजू सैसमन ने टीम इंडिया के लिए वनडे में 65 की औसत के साथ रन बनाए हैं जबकि ईशान किशन ने हाल ही वनडे में दोहरा शतक जमाया था.

इन 6 ऑलराउंडर को मिल सकती है जगह

Hardik Pandya

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए इन 6 दिग्गज ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है.  इन 6 ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन,विजय शंकर, वेंकटेश अय्यर जैसे धमाकेदार ऑलराउंडर शामिल है. इन ऑलराउंडर के पास अनुभव की कोई कमीं नहीं है.

ये 5 घातक गेंदबाज़ हो सकते हैं शामिल

Jasprit Bumrah

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन करने के लिए टीम इंडिया को अनुभवी गेंदबाज़ो की ज़रूरत पड़ सकती है. ऐसे में बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को शामिल कर सकते हैं. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, और जसप्रीत बुमराह के पास पेस की कोई नहीं हैं वहीं भुवनेश्वर कुमार स्विंग से विरोधी टीम पर कहर बन कर टूट सकते हैं.

Asia Cup 2023के लिए संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन,विजय शंकर, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर पुजारा

team india asia cup 2023