एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर सस्पेंस जारी है, टूर्नामेंट का आयोजन मुख्य रूप से पाकिस्तान में होने वाला है। लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। इसका फैसला भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा प्रस्तुत हाईब्रिड मॉडल के तहत ही किया गया है। इस टूर्नामेंट से भारत आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी तो करेगा ही साथ ही पिछले एशिया कप में मिली शर्मनाक हार का भी बदला चुकाने की फिराक में होगा।
ऐसे में बीसीसीआई चाहेगी कि इस बार एक ऐसी टीम उतारी जाए जिसका सामना एशिया की कोई भी टीम नहीं कर पाए। इस लेख के जरिए हम आपको एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम का एक विवरण देने वाले हैं।
बल्लेबाजी क्रम में हो सकता है बड़ा बदलाव
सबसे पहले बात की जाए बल्लेबाजी क्रम की तो सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का होना लाजमी है। भले ही 36 वर्षीय बल्लेबाज मौजूदा समय में बल्ले से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, लेकिन उनका अनुभव और कप्तानी का कौशल सीधे तौर पर एशिया कप खेलने का दावेदार बना देता है।
वहीं उनके जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल का सिलेक्शन होना संभव है, बीती 10 पारियों में शुभमन गिल ने 2 शतक 1 दोहरा शतक और 1 फिफ्टी जड़ी है। उनके इस फॉर्म को देखते हुए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से बाहर करने की गलती चयनकर्ता नहीं करना चाहेंगे। वहीं तीसरे सलामी बल्लेबाज के विकल्प के रूप में यशस्वी जायसवाल के लिए दरवाजे खुल जाते हैं। क्योंकि केएल राहुल की चोट और शिखर धवन का खेल से दूर होना इस युवा प्रतिभा के लिए वरदान साबित होने वाला है।
4 ऑल राउंडर हो सकते हैं शामिल
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट की चयन समिति मुख्य रूप से 4 हरफनमौला खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है। भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने वाला है। ऐसे में अधिक स्पिन ऑल राउंडर के साथ जाना फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर सबसे आगे नजर आते हैं।
वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 30 गेंदों में 56 रन की पारी खेलकर अपने फॉर्म में लौटने का प्रमाण दे दिया है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के रूप में तेज गेंदबाज ऑल राउंडर का टीम में शामिल होना लगभग तय है।
विकेटकीपर के लिए 2 विकल्प
केएल राहुल और ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भारत को विकेटकीपर के विकल्प भी तलाशने की आवश्यकता है। जिसके लिए मुख्य रूप से ईशान किशन और संजू सैमसन को बड़ा दावेदार माना जा सकता है। ईशान किशन ने बांग्लादेश दौरे पर मौका मिलते ही दोहरा शतक जड़ने के कारनामा कर दिखाया था। वहीं संजू सैमसन बीते 1 साल में वनडे फॉर्मेट में निरन्तरता से रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 11 मैचों में 66 की लाजवाब औसत के साथ 330 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी क्रम में इन खिलाड़ियों को मौका
गेंदबाजी विभाग में मुख्य रूप से मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव का शामिल होना लगभग तय है। इन 4 गेंदबाजों के अलावा सभी ऑल राउंडर भी गेंदबाजी में बखूबी अपना योगदान दे सकते हैं। इस सूची में युजवेन्द्र चहल के लिए जगह नहीं बनती है क्योंकि बीते 1 साल से टी20 फॉर्मेट को छोड़ दिया जाए तो वनडे में उनके आंकड़े बेहद साधारण है। सिर्फ 2 मुकाबलों का हिस्सा बने इस गेंदबाज ने 3 ही विकेट हासिल किए हैं।
लेकिन अनुभव के मद्देनजर युजवेन्द्र चहल को रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी जा सकती है। इसके साथ ही अतिरिक्त रक्षित खिलाड़ियों में रिंकू सिंह और आकाश मधवाल को भी चयन के दायरे में रखा जा सकता है क्योंकि आईपीएल 2023 (Asia Cup 2023) में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व खेल दिखाया था।
Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का संभावित 18 सदस्यीय दल
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
रिजर्व खिलाड़ी - आकाश मधवाल, रिंकू सिंह, युजवेन्द्र चहल
यह भी पढ़ें - BCCI का बड़ा कदम, अब विदेशी T20 लीग में खेल सकते हैं भारतीय खिलाड़ी! इस वजह से लिया गया फैसला