वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, 17 सदस्यीय दल में 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और 6 गेंदबाजों को मिला मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, 17 सदस्यीय दल में 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और 6 गेंदबाजों को मिला मौका

Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेलना है. ये महाइवेंट अक्टूबर से नवंबर तक भारत में खेला जाएगा. रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान सौंपी जाएगी. 8 अक्टूबर से भारत अपने अभियान का आगाज करेगा. लेकिन अभी तक भारतीय टीम ऐलान नहीं हुआ है, मगर आने वाले कुछ सप्ताह में बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकता है. जिसके लिए अभी से माथा-पच्ची शुरू तेज हो गई हैं. चलिए हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि World cup 2023 के लिए Team India की 17 सदस्यीय में किन खिलाड़ियों जगह मिल सकती है?

 रोहित शर्मा और गिल पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

publive-image

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए साल 2023 का महत्वपूर्ण होने जा रहा है. क्योंकि उनके नेतृत्व में भारत को विश्व कप में हिस्सा लेना है. ऐसे में उनके कंधों पर कप्तानी के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में बड़ी जिम्मेदारी होगी. वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. गिल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जो कि विश्व कप में रोहित के साथ मिलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दिला सकते हैं.

संजू और रहाणे के पास बड़ा मौका

publive-image SANJU AND RAHANE

रोहित शर्मा विश्व कप में जिन 7 बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगी. उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसम को मौका मिल सकता है. पंत सड़क दुर्घटना के बाद टीम हिस्सा नहीं जिसकी वजह से संजू को मौका मिल सकता है.जबकि उनके अलावा आईपीएल में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणें को विश्व कप में चुना जा सकता है.

उन्होंने हाल ही में टेस्ट विश्व चैंपियनशिप में शानदार बल्लेबाजी करने हुए 49, 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. ये दोनों खिलाड़ी मध्य क्रम में टीम इंडिया (Team India) के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं.

ये खिलाड़ी निभाएंगे ऑलराउंडर की भूमिका

publive-image HARDIK PANDYA NAD RAVINDRA JADEJA

भारत में खेले जाने वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में ऑलराउंडर की भूमिका काफी रहने वाली है. जिसमें हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन बड़ा रोल अदा कर सकते हैं. ये तीनों बल्लेबाज भारत को अंत में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए रन बनाकर दे सकते हैं.

हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा दुनिया के घातक ऑलराउंडर में शुमार होते हैं. पिछले साल पांड्या ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी. जबकि जडेजा ने हाल ही आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में सीएसके 5वीं चैंपियन बनाया था.

जसप्रीत बुमराह और चहल की होगी वापसी

publive-image jasprit bumrah and yuzvendra chahal

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ इंजरी की वजह से मैदान से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वह इस समय बैंगलुरू के NCA में रिहैब प्ररिक्रिया से गुजर रहे हैं. जहां से बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि वह World Cup 2023 से पहले पुरी फिट हो जाएंगे. वहीं पिछले दो सालों से स्पिनर गेंदबाज को विश्व कप से बाहर कर दिया जाता है. लेकिन इस बार उन्हें टीम का हिस्सा बनने का पूरा मौका मिल सकता है.

क्योंकि विश्व कप भारत में औॉर चहल के अपने देश में आंकड़े काफी बेहतर है. इसलिए चयनकर्ता उन्हें बाहर करने की भूल नहीं करना चाहेंगे. जबकि  मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह भी बॉलिंग यूनिक का हिस्सा हो सकते हैं.

World Cup 2023 के लिए Team India की 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, संजू सैमसन (WK), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ेसौरव गांगुली का बड़ा दावा, वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें, लिस्ट में भारत के 2 दुश्मन शामिल

team india Rohit Sharma World Cup 2023