Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को 18 से 23 अगस्त के बीच ऑयरलैंड में 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए ये विशेष मौका होगा क्योंकि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी की शुरुआत उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ही की थी. इसके साथ ही IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए भी ये बड़ा मौका होगा क्योंकि ऐसी पूरी संभावना है कि सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई आयरलैंड के खिलाफ मौका देगी. आईए देखते हैं आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज में भारतीय टीम कैसी हो सकती है.
ये खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत
आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल निभाते हुए नजर आएंगे. हाल में संपन्न IPL 2023 में शुभमन गिल जहां 890 रन बनाकर टॉप स्कोरर थे वहीं यशस्वी जायसवाल 625 रन बनाकर पांचवें टॉप स्कोरर थे. शुभमन गिल तो भारतीय टीम में अपनी जगह बना चुके हैं लेकिन यशस्वी जायसवाल के पास खुद को अंतराष्ट्रीय स्तर पर साबित करने का मौका है. तीसरे ओपनर के रुप में ईशान किशन होंगे जिन्होंने IPL 2023 में 454 रन बनाए थे.
इन पर मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) के मीडिल ऑर्डर को संभालने का जिम्मा सूर्यकुमार यादव, रिंकु सिंह, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और संजू सैमसन पर होगी. संजू सैमसन दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में शामिल होंगे और उन्हें प्लेइंग XI में शामिल करने की भी पूरी संभावना रहेगी.
रिंकु सिंह, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन ने IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रिंकु सिंह ने 474, तिलक वर्मा ने 343 और साई सुदर्शन ने 362 रन बनाए हैं. इसी बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से इन तीनों बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाजों को आयरलैंड सीरीज में मौका मिलने की संभावना है. इन खिलाड़ियों के लिए बड़े स्तर पर खुद को साबित करने का ये बड़ा मौका होगा.
गेंदबाजी का दारोमदार इन खिलाड़ियों पर
आयरलैंड में टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी का भार अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा के उपर होगा. इन दोनों ने IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था. भुवनेश्वर कुमार ने 16 तो मोहित शर्मा ने 27 विकेट लिए थे. तीसरे तेज गेंदबाज होंगे अर्शदीप सिंह जिन्होंने सीजन में 17 विकेट लिए थे. चौथे तेज गेंदबाज के रुप में उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है.
उमरान मलिक के लिए IPL का 16व वां सीजन अच्छा नहीं था लेकिन उनकी स्पीड आयरलैंड में काम आ सकती है. टीम में युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती के रुप में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर हो सकते हैं. इन दोनों का आईपीएल का 16 वां सत्र बेहतरीन रहा था. युजवेंद्र चहल ने 21 तो वरुण चक्रवर्ती ने 20 विकेट हासिल किए थे.
आयरलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकु सिंह, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, मोहित शर्मा, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती