वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, तो शिखर धवन, संजू सैमसन और रिंकू सिंह को बड़ा मौका, यशस्वी जायसवाल बाहर
Published - 08 Jun 2023, 01:25 PM

Table of Contents
World Cup 2023: इस साल के अंत में भारत में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन इस विश्व कप से पहले बीसीसीआई को भारतीय टीम का ऐलान करना है. लेकिन इससे पहले सरगर्मियां काफी तेज हो गई है कि किन खिलाड़ियों टीम में मौका मिलेगा और किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा तो चलिए इस रिपोर्ट के चरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का संभावित दल के बारे में...
World Cup 2023 में इन प्लेयर्स हो सकती है वापसी ?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एंड मुख्य कोच राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए बेस्ट खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की मांग कर सकते हैं. क्योंकि दोनों की अगुवाई में पिछले साल टीम इंडिया टी-20 विश्व कप और एशिया कप में करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बार रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ विश्व कप जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.
ऐसे में भारत में खेले जाने वाले विश्व कप में शिखर धवन की वापसी हो सकती है. एकदिवसीय क्रिकेट में धवन अहम भूमिका निभा सकते हैं. क्योंकि उन्होंने इस प्रारूप में टीम इंडिया कोई बड़े मैच जीताए हैं. जबकि अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. अजिंक्य रहाणे अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने IPL में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभाविक किया है. उनके अलावा संजू सैमसन भी मध्य क्रम में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं
रिंकू सिंह निभा सकते है फिनिशर की भूमिका
टीम इंडिया को एक फिनिशर बल्लेबाज की तलाश है. जो अंत में पॉवर हिटिंग करते हुए टीम को मैच जीता सके. अभी यह काम ऋषभ कर रहे थे. लेकिन उनके चोटिल होने के बाद से टीम इंडिया को कोई अच्छा विकल्प नहीं मिल पाया है. लेकिन आईपीएल 2023 में केकेआर के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी विस्फोट बल्लेबाजी से काफ प्रभावित किया है.
ऐसे में इस युवा खिलाड़ी को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में द फिनिशर के रूप में शामिल किया जा सकता है. रिंकू ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से केकेआर को अंत कई मैच फिनिश किए हैं. जिसकी बदौलत उन्हें विश्व कप के लिए चुना जा सकता है.
जायसवाल को इस वजह से जगह मिलना मुश्किल
भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं के जहन पर गहरी छाप छोड़ी है. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले जायसवाल ने आईपीएल 2023 में ताबड़तोड़ रन बनाए. उनके बल्ले से 2 शतक भी देखने को मिले. जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन विश्व कप में उनकी जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है. इसका मुख्य कारण यह कि वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं जहां रोहित शर्मा और शुभमन गिल होते हुए टीम उन्हें मौका मिल पाना बेहद मुश्किल है.
वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, सूूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रिंकू सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन.
यह भी पढ़े: VIDEO: स्टीव स्मिथ ने शतक के बाद भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, जश्न के दौरान कर बैठे कुछ ऐसा कि रोहित-विराट को लगी मिर्ची
Tagged:
shikhar dhawan indian cricket team Rinku Singh yashasvi jaiswal World Cup 2023