इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस साल भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भिड़ंत के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा, जबकि 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। वैसे तो सभी टीमों ने मेगा इवेंट की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन भारतीय फैंस को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा टीम इंडिया की ऐलान का इंतजार है।
कहा जा रहा है कि इस साल विश्वकप (ODI World Cup 2023) में आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी को जगह दी जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के तीन, मुंबई इंडियंस के छह, आरसीबी के एक और गुजरात टाइटंस के पांच खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
ODI World Cup 2023 में मिल सकता है MI के 6 खिलाड़ियों को मौका
वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में मुंबई इंडियंस के उन 6 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें से एक हैं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)। उनके अलावा धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), तिलक वर्मा (Tilak Varma) और इशान किशन (Ishan Kishan) को विश्व कप टीम में चुना जा सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और स्पिनर गेंदबाज पियूष चावला (Piyush Chawla) का नाम भी भारतीय दल में नजर आ सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे 9 मैच, BCCI और PCB ने दी मंजूरी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), शुभमन गिल (Shubhman), मोहित शर्मा (Mohit Sharma) और साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) पूरे आईपीएल सीजन चमके थे। जहां शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अपने बल्ले से जादू बिखेरा, जबकि हार्दिक पांड्या और मोहित शर्मा की गेंदबाजी से फैंस काफी प्रभावित हुए थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ये खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) टीम में जगह बना सकते हैं। बता दें कि शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। उन्होंने 3 शतक बनाते हुए 890 रन ठोके थे।
CSK-RCB के इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शिवम दुबे (Shivam Dube) के बल्ले ने खूब तहलका मचाया था। तीनों के बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में जमकर रन देखने को मिले थे। ऋतुराज गायकवाड ने 590 रन, शिवम दुबे ने 418 रन और अजिंक्य रहाणे ने 326 रन ठोके थे।
इस दौरान इन खिलाड़ियों ने क्रमशः चार, तीन और दो अर्धशतक जड़े। इनके अलावा रॉयल चैलेंजरर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का हिस्सा होंगे। उन्होंने आईपीएल में दो शतक जड़ते हुए 639 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: मजदूरों के साथ खेत जोत रहे धोनी, खुद चला रहे टैक्टर, माही की सादगी ने जीते करोड़ों फैंस के दिल