आयरलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, तो जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की वापसी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
india predicted 15 member squad for ireland series jasprit bumrah set to make a comeback

टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल इस साल काफी बिजी रहने वाला है. एशिया कप और विश्व कप से पहले भारत को कई द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. WTC के बाद भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी. जिसकी वजह से अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत की B टीम को भेजा सकता है. जिसमें सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. उनकी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय दल में चुना जा सकता है.

आयरलैंड दौरे पर Suryakumar Yadav होंगे कप्तान?

suryakumar yadav suryakumar yadav

एशिया कप और विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए बीसीसीआई छोटी टीमों के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों का आराम दे सकता है. जिसकी वजह से टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है.

आयरलैंड (IRE vs IND 2023) के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारत की कमान सौंपी जा सकती है. इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की वापसी हो सकती है जो गिल के साथ पारी की शुरूआत कर सकते हैं.

जबकि मध्य क्रम में राहुल त्रिपाठी कोहली के स्थान पर टीम का मौर्चा संभाल सकते हैं. अगर पंत इस सीरीज के शुरू होने तक फीट महसूस नहीं करते हैं तो उनकी संजू सैमसन को दल में शामिल किया जा सकता है जो लंबे समय से वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज में उन्हें उनकी वापसी हो सकती है. इनके अलावा रिंकू सिंह और शिवम दुबे फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं

जसप्रीत बुमराह ने दिए वापसी के संकेत

Jasprit Bumrah के बाद अब 27 साल के इस गेंदबाज का करियर हुआ बर्बाद, उमरान मलिक को देता है टक्कर Jasprit Bumrah

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं. जिनकी वजह से भारतीय गेंदबाजी थोड़ा कमजोर नजर आ रही है. लेकिन इस खिलाड़ी आयरलैंड दौर पर वापसी के संकेत दे दिए है.

डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल में कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा, “जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं.” बुमराह के अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहित शर्मा भी टीम में जगह मिल सकती है. जबकि हर्षल पटेल और उमरान मलिक भी तेज गेंदबाजी क्रम का हिस्सा हो सकते हैं.

इस सीरीज में बुमराह- पंत की वापसी लगभग तय

आयरलैंड के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन/ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ेअपने पिता की राह पर चला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 में बनेगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन

jasprit bumrah Suryakumar Yadav IRE vs IND 2023