एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आयजन इस बार चीन के हांग्झू शहर मे किया जा रहा है. जिसमें एशिया भर की टीमें इस बड़े इवेंट का हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगी. खास बात यह है कि अन्य खेलों के साथ इस बार क्रिकेट भी खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया की पुरुष टीम भी हिस्सा लेगी.
एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. हालांकि इस दौरान भारत में विश्व कप 2023 का आयोजन होगा लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई अपनी B टीमे को चीन रवाना कर सकती है. ऐसे में टीम इंडिया एशियन गेम्स (Asian Games 2023)के लिए कुछ ऐसी टीमें लेकर चीन रवाना हो सकती है
SKY संभाल सकते हैं कप्तानी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में बतौर कप्तान नज़र आ सकते हैं. उन्होंने इस सीज़न आईपीएल 2023 में जमकर बवाल काटा था और अपने बल्ले से 605 रन बनाए थे. ऐसे में बोर्ड उन्हें B टीम का कप्तान बनाकर चीन रवाना कर सकती है. आईपीएल के अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी-20 में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 48 टी-20 मैच में 953 रन बनाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए टी-20 में शानदार आंकड़े को देखते हुए उन्हें कप्तानी का ज़िम्मा सौपा जा सकता है.
इन बल्लेबाज़ों को मिल सकता है मौका
एशियन गेम्स में बीसीसीआई आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. यशस्वी जायसवाल का लिस्ट में पहला नाम आता है. उन्होंने आईपीएल 2023 में 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.
उन्होंने इस बार गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 गेंद में 5 छक्का जड़ कोहराम मचाया था. इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी 11 मैच में 343 रन जबकि साईं सुदर्शन ने 8 मैच में 362 रन बनाए हैं. ऐसे में इन बल्लेबाज़ो का एशियन गेम्स में चुना जाना तय माना जा रहा है. इन खिलाड़ियों के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा, ईशान किशन, जैसे बल्लेबाज़ को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.
युवा गेंदबाज़ों के पास होगा बेहतरीन अवसर
एशियन गेम्स के लिए बोर्ड युवा गेंदबाज़ों को भी मौका दे सकती है. जिन्होंने आईपीएल 2023 में अपनी घातक गेदंबाज़ी का जलवा कायम किया है. फिरकी गेंदबाज़ के रूप में सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलने की पूरी संभावनाएं है. सुयश शर्मा ने आईपीएल 2023 में 11 मैच में 10 वेकेट अपने नाम किया है.
वरुण चक्रवर्ती ने भी 14 मैच में 20 विकेट को अपना नाम किया है. इसके अलावा तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल और मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है. तीनों गेंदाबाज़ों ने आईपीएल सीज़न में शानदार खेल दिखाया था. वहीं सीनियर गेंदबाज़ के रूप में रविंद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह को भी हिस्सा बनाया जा सकता है.
Asian Games 2023 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कप्तान, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान) सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती आकाश मधवाल, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली से हुई गलती, लेकिन बलि का बकरा बना ये खिलाड़ी, बर्बाद हो गया सुनहरा करियर