अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की B टीम हुई घोषित, A टीम से भी खतरनाक, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान यशस्वी जायसवाल और मोहित शर्मा को बड़ा मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India Predicted 15 member squad for afghanistan ODI series suryakumar yadav can be captain

IND vs AFG: टीम इंडिया (Team India) को इस साल आईसीसी के कई बड़े इवेंट में हिस्सा लेना है. फिलहाल अभी भारतीय टीम इंंग्लैंड में हैं जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली जा रही है. जिसके बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होना हैं जहां दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सीरीज खेली जाएगी.

लेकिन इस पहले 20 से 30 जून के बीच अफगानिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा सकती है. जिसके लिए BCCI आठ नंबर की टीम के सामने भारत की B टीम उतार सकते हैं. जिसमें कई युुवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैं.

अफागिस्तान के खिलाफ Team India में इन प्लेयर्स की होगी एंट्री?

Suryakumar Yadav - Team India Suryakumar Yadav - Team India

BCCI अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है और अफगानिस्तान के खिलाफ  एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दूसरे दर्जे की भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है. जिसमें इस सीरीज की कमान सूर्याकुमार को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

इस सीरीज में आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले यशस्वी जायसवाल (yashasvi jaiswal) को 15 सदस्यीय दल में चुना जा सकता है. उन्हें शुभमन गिल के साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. जायसवाल ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए तबियत से रन कूटे हैं.

उनके अलावा संजू सैमसन की वापसी हो सकती है. रिंकू सिंह और शिवम दुबे को फिनिशर के रूप में चुना जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों को मैच जीताएं है. जिसकी वजह इन्हें टीम में शामिल किए जाने की मांग की जारी है.

मोहित शर्मा के पास बड़ा मौका

Mohit Sharma - Team India Mohit Sharma - Team India

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए.  मोहित ने आईपीएल के फाइनल में चेन्नई के खिलाफ सांस रोक देने वाली बॉलिंग की थी. जिसके बाद से उन्हें टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है.

ऐसे में चयनकर्ताओं को भी उन्हें नजर अंदाज कर पाना बेहद मुश्किल होगा.इनके अलावा युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और हर्षल पटेल को भी अफगानिस्तान के खिलाफ मौका दिया जा सकता है. जबकि कुलदीप यादव की भी वापसी हो सकती है.

अफानिस्तान के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), विजय शंकर, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़े: जय शाह ने बना लिया मन, WTC फाइनल के बाद भारत लौटते ही इस खिलाड़ी से छीन लेंगे टेस्ट जर्सी

team india IND vs AFG yashasvi jaiswal Mohit Sharma IND vs AFG 2023