वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन, संजू सैमसन और पीयूष चावला की हुई एंट्री, ऐसा होगा 15 सदस्यीय दल

Published - 02 Jun 2023, 07:20 AM

India Predicted Squad for World Cup 2023

World Cup 2023: इस साल अक्टूबर नवंबर के महीने में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है. 12 साल बाद भारत एकबार फिर से बड़े टूर्नामेंट को आयोजित करने जा रहा है. आखिरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया विजेता रही थी इसलिए इस बार भी भारतीय टीम अपनी धरती पर वनडे फॉर्मेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगी और इसके लिए टीम इंडिया में तीन ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

शिखर धवन को इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका

Shikhar Dhawan

भारतीय टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल बतौर ओपनर फिलहाल अच्छा कर रहे हैं. लेकिन तीसरे ओपनर के एल राहुल लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं और फिलहाल सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. खराब फॉर्म को देखते हुए के एल राहुल को वनडे विश्व कप (World Cup 2023) से ड्रॉप करते हुए शिखर धवन को मौका दिया जा सकता है.

इसके पिछले दो कारण हैं. पहला, शिखर को हाल के कुछ वर्षों में सिर्फ कुछ वनडे सीरीज में ही टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिला है जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है साथ ही IPL में भी वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और उनकी फिटनेस भी सही है. दूसरा और सबसे बड़ा कारण ये है कि शिखर धवन का आईसीसी टूर्नामेंट्स में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. शिखर ने 2013 चैंपियस ट्रॉफी के 5 मैचों में 90 की औसत से 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 363 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे.

इसके बाद वनडे विश्व कप 2015 के 8 मैचों में शिखर धवन ने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 412 रन बनाए थे. इसके बाद 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 338 रन बनाए थे. इन तीनों ही टूर्नामेंट्स में गब्बर भारत की तरफ से टॉप स्कोरर रहे थे और यही वजह है कि उन्हें विश्व 2023 में टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है. बता दें कि शिखर धवन 167 वनडे मैचों में 17 शतक लगाते हुए 6793 रन बना चुके हैं.

संजू सैमसन की हो सकती है वापसी

Sanju Samson

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ईशान किशन और के एस भरत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया आजमा रही है लेकिन ये दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने असफल रहे हैं. इसलिए वनडे विश्व कप (World Cup 2023) जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया इन दोनों की जगह संजू सैमसन को मौका दे सकती है. सैमसन ने हाल में वनडे क्रिकेट में मिले मौकों में अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. सैमसन ने 11 वनडे मैचों में 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं.

पीयूष चावला इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

Piyush Chawla

पीयूष चावला एक बेहद अनुभवी और सफल स्पिनर हैं. हाल में संपन्न IPL 2023 में मुंबई की तरफ से उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और 16 मैचों में 22 विकेट लेकर सीजन के चौथे और टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनके इस प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिल सकता है और कुलदीप यादव या फिर युजवेंद्र चहल की जगह उन्हें वनडे विश्व कप (World Cup 2023) की टीम में शामिल किया जा सकता है. पीयूष चावला ने टीम इंडिया की तरफ से 25 वनडे मैचों में 32 विकेट लिए हैं.

World Cup 2023 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, पीयूष चावला, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार

ये भी पढ़ें- “उसे टांग नहीं अड़ानी चाहिए थी”, वीरेंद्र सहवाग ने हार्दिक पांड्या को माना फाइनल में गुजरात की हार का दोषी, लगाया फिक्सिंग जैसा आरोप

Tagged:

World Cup 2023 shikhar dhawan piyush chawla Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.