रोहित शर्मा के कप्तानी डेब्यू पर इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, कौन करेगा विराट कोहली की भरपायी
Published - 08 Dec 2017, 07:40 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी का डेब्यू करने जा रहे हैं। भारतीय टीम के तूफानी सलामी बल्लेबाज के रूप में खास पहचान बना चुके रोहित शर्मा को 10 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी है। रोहित शर्मा को भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने का बड़ा मौका मिला है।
रोहित शर्मा पहली बार करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी, इन ग्यारह खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडिम में खेला जाएगा। लंबे समय के बाद भारतीय टीम में बल्लेबाजी की सबसे मजबूत कड़ी कप्तान विराट कोहली इस बार टीम में नहीं रहेंगे। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट पहले वनडे मैच में विराट कोहली के स्थान पर किसे मौका देती है और साथ ही भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को जगह देती है ये देखना दिलचस्प होगा।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए श्रीलंक के खिलाफ पहला वनडे मैच बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकिं रोहित शर्मा के कंधों पर इस मैच में सलामी बल्लेबाज के साथ ही कप्तान के रूप में दोहरी जिम्मेदारी है। रोहित शर्मा को भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत देने के साथ ही कप्तानी में कुछ दिखाने की उम्मीद की जा रही है।
शिखर धवन
रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में हिट रहे भारतीय टीम के गब्बर यानि दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को इस टीम में जगह मिलना बिल्कुल तय है। शिखर धवन एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम को धर्मशाला वनडे मैच में शानदार शुरूआत देते नजर आएंगे।
अजिंक्य रहाणे
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को तीसरे नंबर पर जिम्मेदारी दी जाएगी। अजिंक्य रहाणे को एक तरफ तो टेस्ट की नाकामी को पीछे छोड़ने और साथ ही विराट की भरपायी करने का भार रहेगा।
दिनेश कार्तिक
भारतीय टीम पिछले काफी समय से एक प्रोपर चार नंबर के बल्लेबाज को लेकर जूझ रही है। लेकिन पिछली न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में दिनेश कार्तिक ने चार पर नंबर पर अपना दम दिखाया था ऐसे में पूरी उम्मीद है, कि रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक को चार नंबर पर बरकरार रखेंगे।
महेन्द्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पर श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली के टीम में नहीं होने के कारण जिम्मेदारी बढ़ गई है। महेन्द्र सिंह धोनी को नए कप्तान रोहित शर्मा को साथ लेकर चलने के साथ ही बल्लेबाजी में भी थोड़ी ज्यादा ही जिम्मेदारी दिखानी होगी।
केदार जाधव
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में अपने आप को साबित कर रहे केदार जाधव को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में तो मौका मिलना योजना में शामिल है। क्योंकि केदार जाधव बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देने के साथ ही अपनी कामचलाऊ स्पिन गेंदबाजी से भी उपयोगी साबित होते हैं।
हार्दिक पंड्या
अब धीरे-धीरे खासकर सीमित ओवर की क्रिकेट में हार्दिक पंड्या के बिना भारतीय टीम की कल्पना नहीं की जा सकती। हार्दिक पंड्या एक जबरदस्त हीटिंग करने के साथ ही तेज गेंदबाजी से गेंदबाजी को मजबूत बनाते हैं। हार्दिक पर टेस्ट में आराम करने के बाद एक बार फिर से अपने आप की उपयोगिता साबित करने का मौका रहेगा।
अक्षर पटेल
भारतीय टीम की सीमित ओवर की क्रिकेट से जब से रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन की छुट्टी हुई है तब से तो बारी-बारी से अक्षर पटेल को भी मौका दिया जा रहा है। अक्षर को धर्मशाला वनडे मैच में मौका दिया जाएगा। अक्षर बल्लेबाजी में लंबे हाथ दिखाने के साथ ही एक शानदार स्पिन गेंदबाज हैं।
युजवेन्द्र चहल
भारतीय टीम में इस समय सीमित ओवर में युजवेन्द्र चहल सबसे प्रमुख स्पिन गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। युजवेन्द्र चहल अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में चहल के कंधों पर श्रीलंका के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रहेगी।
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार हर मैच के साथ घातक होते जा रहे हैं। अपनी शादी के कारण श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच नहीं खेल सके भुवी श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर से मैदान में उतरने को तैयार हैं।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम में जिस तरह से भुवनेश्वर कुमार ने अपनी खास जगह बना ली है। उसी तरह से उनके जोड़ीदार जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में अपना दमखम दिखाने को बिल्कुल तैयार खड़े हैं।