कैनबरा टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गिल, अभिषेक, सूर्या, तिलक......

Published - 25 Oct 2025, 10:01 AM

Canberra T20

Canberra T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैच की ओडीआई सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। आखिरी मैच में भारत के कप्तान शुभमल गिल फिर एक बार टॉस जीतने में असफल रहे, जिसके कारण भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगा।

हालांकि, भारत के लिए यह मुकाबला साख बचाने के लिए होगा, क्योंकि श्रृंखला वह पहले ही गंवा चुका है। वहीं, सिडनी वनडे के बीच ही कैनबरा (Canberra T20) में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है। सूर्यकुमार की कप्तानी में ये 11 लड़ाके मैदान पर कंगारुओं को कड़ी चुनौती की पेशकश कर सकते हैं।

Canberra T20: सूर्या की कप्तानी में खेलेंगे गिल

भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल टी20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। गिल को टी20 टीम का उप कप्तान बनाया है और इसके चलते उनके सभी मैच खेलना फिक्स माना जा रहा है, जबकि सूर्या की कप्तानी पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।

दरअसल, सूर्या पहली बार ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम टी20 सीरीज (Canberra T20) जीतने में सफल होगी, या एक बार फिर उन्हें कंगारुओं के हाथों शर्मसार होना पड़ेगा। बता दें कि, सूर्या की कप्तानी में भारत ने अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है।

बुमराह की वापसी, हर्षित को फिर मौका

टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था, लेकिन भारत का यह अनुभवी गेंदबाज कंगारुओं के खिलाफ टी20 (Canberra T20) प्रारूप में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बुमराह इससे पहले एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दोनों मुकाबले खेलते नजर आए थे।

बुमराह के अलावा हर्षित राणा को भी स्क्वाड में शामिल किया है और हर्षित दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं। बता दें कि, हर्षित अभी वनडे सीरीज खेल रहे हैं और उन्हें इस सीरीज में सभी मुकाबले खेले हैं, जिसके कारण वह इस परिस्थितियों के आदी हो चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, चयनकर्ताओं ने बाहर निकाले 8 स्टार खिलाड़ी

संजू या जितेश किसपर होगा कप्तान का भरोसा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 अक्टूबर को कैनबरा (Canberra T20) में भारतीय टीम अपने टी20 सीरीज अभियान की शुरुआत करेगी। लेकिन, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि पहले टी20 में विकेटकीपर की भूमिका में संजू सैमसन होंगे या फिर कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव जितेश शर्मा के साथ जाने का फैसला करेंगे।

दरअसल, संजू ने भारत के लिए साल 2025 में 12 मैच की 9 पारियों में 20.33 की मामूल औसत और 122.81 के साधारण स्ट्राइक रेट के साथ केवल 183 रन बनाए हैं, जिसमें एक फिफ्टी प्लस स्कोर शामिल है।

वहीं, जितेश ने 14 जनवरी 2024 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद उनपर चयनकर्ताओं ने एक बार फिर भरोसा जताया है। मगर अब देखना दिलचस्प होगा कि कोच गंभीर और कप्तान सूर्या किस विकेटकीपर के साथ जाने का फैसला करते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह।

टी-20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक बदला भारतीय टीम का कप्तान, अब ये खिलाड़ी संभलाएगा टीम की कमान

Tagged:

team india india vs australia Canberra T20 T20I Team
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

कैनबरा टी20 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

शुभमन गिल को टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी।